जमशेदपुर: भारतीय जनता मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता सुमित कुमार साव पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहु ने मारपीट किया और जान से मारने की धमकी दी.
इस संबंध में सुमित कुमार साव ने सीतारामडेरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. घटना के बाद भारतीय जनता मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी सुमित कुमार साव से उसके आवास पहुंचकर मुलाकात कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की. सुमित कुमार साव ने बताया कि वह विधायक सरयू राय का समर्थन करते हैं. इसी वजह से कमलेश साहु ने उसके साथ मारपीट की और सरयू राय का समर्थन छोड़ने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें-बेरमो उपचुनावः प्रचार में उतरी कांग्रेस प्रत्याशी की मां और पत्नी, जीत का किया दावा
सुमित कुमार साव ने बताया कि 7 दिसंबर 2019 को विधानसभा चुनाव के दिन भी कमलेश साहु ने अपने साथियों के साथ उसके घर पर हमला किया था और सरयू राय का समर्थन करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. मामले को लेकर भारतीय जनता मोर्चा के पवरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि कमलेश साहु को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्रवाई करें. अगर प्रशासन कारवाई नहीं करती है तो भारतीय जनता मोर्चा उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा.