जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने शनिवार को एंबुलेंस और शव वाहन की कमी को देखते हुए निर्णय लिया है कि विधायक निधि से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को एक एंबुलेंस और एक शव वाहन प्रदान किया जाए, ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल सके. उन्होंने उप विकास आयुक्त को अनुशंसित पत्र में कोरोना की गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस और शव वाहन को खरीदने की कार्रवाई जल्द पूरी करने के निर्देश दिये हैं.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: गोपलो गांव में कोरोना से भाइयों की मौत, गांव में दहशत
बता दें कि विधायक सरयू राय ने अपनी विधायक निधि से पहले भी 17 लाख रुपए की राशि उनके विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी के नागरिकों के बचाव और इलाज के लिए सेनेटाइजर, मास्क, हैंड ग्लब्स, ब्लीचिंग पाउडर समेत कई जरूरी सामग्रियों की खरीद के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को देने की अनुशंसा की थी.