जमशेदपुरः बिहार चुनाव नतीजे आने के 1 दिन पूर्व जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि बिहार में कांटे की टक्कर है जो भी सरकार बनाएगा उनका काफी कम मार्जिन रहेगा. बिहार चुनाव के नतीजे पर जमशेदपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वो बिहार विधानसभा चुनाव में करीब 11-12 जगहों में अलग-अलग प्रत्याशियों के प्रचार के लिए गए थे.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री मंत्री बन्ना गुप्ता की राज्यवासियों से अपील, सतर्कता के साथ मनाएं दीपावली का त्योहार
'भीड़ जीत की गारंटी नहीं'
उन्होंने बताया कि उन्होंने देखा कि तेजस्वी यादव के सभाओं में काफी भीड़ घूम रही थी लेकिन जीत भीड़ से दवा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वह कई गांव में भी गए जहां लोग नीतीश कुमार के कार्यों को सराहा भी रहे थे. इसलिए इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगr. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बिहार मे कड़ी टक्कर है, जो भी जीतेंगे वहां काफी कम मार्जिन होगा.