जमशेदपुर: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन का जश्न जमशेदपुर में भी देखने को मिला है. इस ऐतिहासिक पल के अवसर को स्मरणीय बनाने के लिए भारतीय जनता मोर्चा के तत्वावधान में जिले के विभिन्न स्थलों पर भजन, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया.
श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन पर जमशेदपुर में भारतीय जनता मोर्चा ने भजन व सुंदरकांड का आयोजन किया. विधायक सरयू राय ने भगवान राम दरबार की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पण की और भगवान श्रीराम के साथ संपूर्ण दरबार की विधिवत पूजा अर्चना की. इस अवसर पर मोर्चा के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया.
ये भी पढ़ें-जेसीबी चालक और मुंशी पर हत्या का आरोप, गड्ढे में मिट्टी डालने के दौरान दबा था अंकित
मथुरा और वाराणसी में होना चाहिए पूर्ण मंदिर का निर्माण
इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि भगवान श्रीराम जब 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे तो पूरे अयोध्या में दीपोत्सव मनाया गया था. उसी प्रकार आज पूरे देश में हिंदू समाज के लोग दीपोत्सव मना रहे हैं. यह एक ऐतिहासिक पल है. उन्होंने कहा कि अब मथुरा और वाराणसी में भी पूर्ण मंदिर का निर्माण होना चाहिए. शाम में विधायक सरयू राय के आवास पर भी दीपोत्सव मनाया गया.