जमशेदपुर: शहर के वीमेंस कालेज सहित सभी शैक्षिक संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पूरा ख्याल रखा गया. पिछले साल की तुलना में इस साल कम संख्या में छात्र-छात्रओं ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें-खूंटी में अलग-अलग रूप में दिखी 'मां सरस्वती', 30 फीट की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र
हालांकि, कोविड-19 संक्रमण के कारण स्कूल नहीं खोले गए. इस वजह से स्कूलों में छोटे स्तर पर पूजा आयोजित की गई. वहीं, जमशेदपुर के वीमेंस कालेज में भी सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई, लेकिन इस दौरान कोविड-19 का विशेष ध्यान रखा गया. सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए और चेहरे पर मास्क लगाकर धूमधाम से पूजा की गई. कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि हर साल पूजा को लेकर कॉलेज में जो उमंग रहता था, वह इस बार नहीं है. वहीं, कॉलेज की प्रचार्य ने कहा कि कोविड-19 का पूरा ख्याल रखते हुए कम छात्रओं के बीच पूजा आयोजित की गई.