ETV Bharat / state

घाटशिला में नारी शक्ति पेश कर रही मिसाल, गांव-गांव जाकर कर रही सेनेटाइज - घाटशिला में सेनेटाइजेशन का कार्य

घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी प्रखंड के बोंगा महिला सखी मंडल की महिलाओं ने चुपुडेरा और सुंदरनगर गांव को सेनेटाइज किया. ये महिलाएं हमेशा सामाजिक कार्य में अपना योगदान देने में आगे आती हैं.

Sakhi Mandal women sanitize villages in ghatshila
महिलाएं कर रही सेनेटाइजेशन
author img

By

Published : May 21, 2020, 6:36 PM IST

घाटशिला: कोरोना वायरस से अपने गांव और अपने को सुरक्षित रखने के लिए मुसाबनी प्रखंड के चुपुडेरा की महिला समूह ने बीड़ा उठाया है. बाहा बोंगा महिला सखी मंडल की महिलाओं ने कोरोना से बचने के लिए चुपुडेरा और सुंदरनगर के सभी गांव और टोला को सेनेटाइज किया.

देखें पूरी खबर

महिला समूह के सदस्यों ने कहा कि सरकार अपने स्तर से तो कार्य कर ही रही है, लेकिन हमारा भी दायित्व बनता है कि हम अपने स्तर से सरकार के कार्य में सहयोग करें , ताकि अपने गांव और खुद को सुरक्षित रख सकें. इसी को देखते हुए इन महिलाओं ने पूरे गांव को सेनेटाइज करवाया है.

इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुरः कोरोना पॉजिटिव आरपीएफ जवान मिलने से हड़कंप, घाटशिला में था पोस्टेड

महिलाओं ने कहा कि अगर इस तरह का काम हर गांव में होने लगेगा तो बहुत हद तक महामारी को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार के बताए हुए सुरक्षा के उपायों का पालन कर हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं. बाहा बोंगा महिला सखी मंडल को सप्ताह मे दो- तीन दिन मुख्यमंत्री दीदी किचन चलाने का भी मौका मिलता है. ये महिलाएं मुसाबनी क्षेत्र के गरीबों और जरूरतमंद लोगों को भी मुफ्त में भोजन कराती हैं. इसके साथ खाली समय में गांव के लोगों को कोविड-19 संक्रमण के प्रति लोगों जागरूक भी करते हैं.

घाटशिला: कोरोना वायरस से अपने गांव और अपने को सुरक्षित रखने के लिए मुसाबनी प्रखंड के चुपुडेरा की महिला समूह ने बीड़ा उठाया है. बाहा बोंगा महिला सखी मंडल की महिलाओं ने कोरोना से बचने के लिए चुपुडेरा और सुंदरनगर के सभी गांव और टोला को सेनेटाइज किया.

देखें पूरी खबर

महिला समूह के सदस्यों ने कहा कि सरकार अपने स्तर से तो कार्य कर ही रही है, लेकिन हमारा भी दायित्व बनता है कि हम अपने स्तर से सरकार के कार्य में सहयोग करें , ताकि अपने गांव और खुद को सुरक्षित रख सकें. इसी को देखते हुए इन महिलाओं ने पूरे गांव को सेनेटाइज करवाया है.

इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुरः कोरोना पॉजिटिव आरपीएफ जवान मिलने से हड़कंप, घाटशिला में था पोस्टेड

महिलाओं ने कहा कि अगर इस तरह का काम हर गांव में होने लगेगा तो बहुत हद तक महामारी को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार के बताए हुए सुरक्षा के उपायों का पालन कर हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं. बाहा बोंगा महिला सखी मंडल को सप्ताह मे दो- तीन दिन मुख्यमंत्री दीदी किचन चलाने का भी मौका मिलता है. ये महिलाएं मुसाबनी क्षेत्र के गरीबों और जरूरतमंद लोगों को भी मुफ्त में भोजन कराती हैं. इसके साथ खाली समय में गांव के लोगों को कोविड-19 संक्रमण के प्रति लोगों जागरूक भी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.