जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ ने घर से भागी एक युवती को रेस्क्यू कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया है. आरपीएफ की महिला जवानों ने युवती से पूछताछ कर उसके परिजनों को सूचना दी. बुधवार देर रात परिजन स्टेशन पहुंचे और युवती को अपने साथ ले गए.
यह भी पढ़ें: रांची में मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोली, एक युवक की मौत
दरअसल, टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा में गश्त कर रही आरपीएफ की महिला जवानों ने प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर एक युवती को देखा जो अकेली थी और आरपीएफ की नजर से बचकर इधर-उधर घूम रही थी. जवानों को मामला संदिग्ध लगा. उस वक्त प्लेटफॉर्म पर कोई ट्रेन नहीं थी. वह ट्रेन का इंतजार कर रही थी.
महिला जवानों ने थोड़ी देर तक युवती पर नजर बनाए रखा और फिर उससे पूछताछ की. युवती कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रही थी. युवती ने बताया कि वह घर से भाग कर स्टेशन आई है. युवती की बातों को सुनने के बाद महिला जवान उसे अपने साथ कार्यालय ले गई और युवती के परिजनों को इसकी जानकारी दी. थोड़ी देर बाद युवती के परिजन स्टेशन आए और उसे अपने साथ ले गए.