जमशेदपुर: 14 फरवरी वेलेंटाइन डे (Valentines Day) जिसे प्यार के इज़हार का दिन कहते हैं. इस खास दिन के लिए बाजार में काफी आकर्षक और महंगे गिफ्ट मिलते हैं, लेकिन इन सबमें गुलाब का अपना एक अलग महत्व होता है. पूरे वेलेंटाइन वीक में सिर्फ गुलाबों का लाखों का कारोबार होता है, लेकिन इस साल मौसम, कोरोना और ज्यादा लगन के कारण वेलेंटाइन डे पर गुलाब के भाव आसमान पर हैं. गुलाब प्रेमियों का कहना है मंहगा है लेकिन लेना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन ने ली वसंतोत्सव की जगह, एक दिन में सिमट गया प्रेम का सागर
अन्य जगहों की तरह जमशेदपुर में भी वेलेंटाइन डे को लेकर दुकानों में खास तैयारियां की जाती है. खासकर फूलों की दुकानों में बेशुमार गुलाब के फूल आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. 7 दिनों तक अलग-अलग नाम से मनाया जाने वाला वेलेंटाइन डे वीक में गुलाब की मांग सबसे ज्यादा होती है. फूल की दुकानों में लाल, पीला, गुलाबी गुलाब और भी कई तरह के गुलाबों की मांग होती है. फूल का कारोबार करने वाले को भी इस दिन का खास इंतजार रहता है, लेकिन कोरोना के साथ-साथ बेमौसम बरसात के कारण इस बार गुलाब के कारोबार पर असर पड़ा है. यही वजह है कि जमशेदपुर में इस साल फूलों की दुकान में कम गुलाब आए हैं, जिसके कारण गुलाब की कीमत बढ़ी हुई है. जमशेदपुर में बेंगलुरु, महाराष्ट्र, पूणे, रायपुर, नागपुर और बंगाल से गुलाब का कारोबार होता है. वेलेंटाइन डे में बेंगलुरु, पूणे और महाराष्ट्र से हवाई मार्ग से फूल कोलकाता लाया जाता है फिर कोलकाता से जमशेदपुर लाया जाता है.
महंगाई ने बाजार पर डाला असर: गुलाब के मंहगे होने से बाजार पर असर पड़ा है लेकिन गुलाब प्रेमी महंगे गुलाब की खरीदारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि हर साल की अपेक्षा इस साल गुलाब महंगा है लेकिन इस खास दिन में इसे खरीदना भी जरूरी है. गुलाब खरीदने वाली शमायरा और सुष्मिता ने अपने परिजन के लिए गुलाब लिया है. उनका मानना है कि सिर्फ प्रेमी जोड़ों के लिए नहीं बल्कि अपनों के लिए भी गुलाब खास है. उनका कहना है जिस तरह कांटो में रहकर गुलाब खुशबू बिखेरता है हम भी उसकी खुशबू को अपने परिवार में बिखेरना चाहते हैं. गुलाबों की कीमत बढ़ने से दुकानों में ग्राहकों की कम भीड़ देखने को मिली है. विनय और कैमेलियन ने बताया कि गुलाब का दाम बढ़ा हुआ है लेकिन गुलाब देने से एक खुशनुमा अहसास होता है.
लाल गुलाब का ज्यादा डिमांड: फूल विक्रेता शमशेर ने बताया कि सालों भर गुलाब की बिक्री होती है, लेकिन इस खास दिन में सबसे ज्यादा डिमांड लाल गुलाब का होता है. बेंगलुरु के लाल गुलाब की मांग सबसे ज्यादा है जो सबसे महंगा होता है. इस साल बेमौसम बारिश के कारण उत्पादन पर असर पड़ा है. इसके अलावा ज्यादा लगन होने के कारण भी फूलों की डिमांड बढ़ी और इनके कीमत में भी बढ़ोतरी हुए हैं. बेंगलुरु, महाराष्ट्र, पुणे, नागपुर और कोलकाता से मंगाए जाने वाले गुलाब की कीमत में अलग होती है. इस साल कोलकाता में 100 गुलाब के बंडल की कीमत 1800 रुपये, महाराष्ट्र में 20 गुलाब के बंडल की कीमत 500 से 550 रुपये, नागपुर में 20 गुलाब का बंडल का कीमत 500 रुपये और बंगलुरु के 20 गुलाब के बंडल की कीमत 600 से 700 रुपये हैं.
वेलेंटाइन डे पर पूरे शहर में 15 से 20 लाख का सिर्फ गुलाब का कारोबार होता है. ऑन लाइन फूलों की होम डिलीवरी करने वाले दुकानदार तबरेज का कहना है कि साल में वैलेंटाइन डे पर गुलाब का कारोबार अच्छा होता है. इस साल गुलाब महंगा होने के कारण आर्टिफिशियल फूलों के बुके भी बनाए गए हैं, लेकिन महंगाई के कारण इस साल आर्डर भी कम मिला है.