जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला में लगातार तीन बार आरजेडी के जिला अध्यक्ष के पद पर रहे अंबिका बनर्जी का बुधवार की शाम टीएमएच अस्पताल में निधन हो गया तबीयत खराब होने के कारण 7 सितंबर को उन्हें टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से आरजेडी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में रहने वाले 59 वर्षीय अंबिका बनर्जी का टीएमएच अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. अंबिका बनर्जी 20 साल से आरजेडी में सक्रिय थे. 15 साल तक तीन बार वो जमशेदपुर जिला अध्यक्ष के पद पर रहे. पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. सांस लेने में परेशानी होने पर 7 सितंबर को उन्हें टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें सीसीयू में शिफ्ट किया गया था.
इसे भी पढ़ें:- राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर CM हेमंत सोरेन के बयान पर भाजपा ने किया पलटवार, कहा- युवाओं के भविष्य से खेल रही हेमंत सरकार
अंबिका बनर्जी जमशेदपुर दुर्गा पूजा कमेटी से शुरुआती दौर से ही जुड़े हुए थे. कई सालों तक वह कमेटी में उपाध्यक्ष के पद पर रहे. साल 2019 में उन्होंने अपनी संस्था पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी का गठन किया था, वो बंग भाषा संस्था से भी जुड़े रहे.