ETV Bharat / state

कैंसर के प्रति जागरूक कर रहीं हैं आयरन लेडी रितु रूंगटा, ईटीवी भारत से बातचीत में दिया ये संदेश - जमशेदपुर की रितु रूंगटा ने जीता आयरन लेडी का खिताब

आज विश्व कैंसर दिवस है. कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है कैंसर दिवस. जमशेदपुर की रितु रूंगटा भी लोगों को इस बीमारी से लड़ने की हिम्मत बढ़ा रहीं है. कैंसर को मात देने वाली रितु रूंगटा ने 2019 में यूरोप के ग्रीस में आयोजित इंटरनेशनल ब्यूटी प्रतियोगिता में आयरन लेडी का खिताब जीतकर प्रेरणा देने का कार्य किया है.

आयरन लेडी रितु रूंगटा
आयरन लेडी रितु रूंगटा
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 2:28 AM IST

Updated : Feb 4, 2021, 2:55 PM IST

जमशेदपुरः कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. इस बीमारी का आगाज होती ही परिवार में जिंदगी ठहर सी जाती है लेकिन जमशेदपुर की रहने वाली रितु रूंगटा ने कैंसर जैसी बीमारी को चुनौती में लेते हुए उसे अपने आत्मविश्वास के साथ मात देकर जिंदगी की नई शुरुआत की है. कैंसर को मात देने वाली रितु रूंगटा ने ईटीवी भारत से अपनी कैंसर की कहानी को साझा किया है.

देखें पूरी खबर.

जमशेदपुर के जुगसलाई में रहने वाली रितु रुंगटा ब्रेस्ट कैंसर से लड़कर आज अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. रितु रूंगटा ने 4 फरवरी वर्ल्ड कैंसर डे पर ईटीवी भारत से अपनी कैंसर की कहानी को साझा करते हुए बताया है कि कैंसर से डरने की नहीं, लड़ने की जरूरत है. आत्मविश्वास विश्वास के साथ इस बीमारी से लड़ी जा सकती है. कैंसर की लड़ाई में परिवार का पूरा सहयोग होना आवश्यक है.

आयरन लेडी रितु रूंगटा ने कैंसर को पछाड़ा
कैंसर फाइटर रितु रूंगटा

एक बेटा एक बेटी के साथ पारिवारिक जिंदगी गुजारने के दौरान 2017 में रितु रूंगटा को शरीर में गांठ का अहसास हुआ जिसके बाद जांच रिपोर्ट में पता चला कि उसे ब्रेस्ट कैंसर है.

कैंसर को हराकर रितु रूंगटा ने जीता आयरन लेडी का खिताब
कैंसर को हराकर रितु रूंगटा ने जीता आयरन लेडी का खिताब

कैंसर का नाम सुनते ही परिवार में सन्नाटा पसर गया लेकिन रितु ने अपने आत्मविश्वास के साथ परिवार की हिम्मत बढ़ायी और इलाज के लिए मुम्बई चली गईं.

30 कीमो, 3 मेजर सर्जरी

रितु बताती हैं कि कैंसर के इलाज में उसे 30 कीमो लेना पड़ा और उसका 3 मेजर सर्जरी भी हुआ. इस दौरान उसके बाल झड़ने लगे. रितु बताती है कि औरत की खूबसूरती उसकी बाल होती है लेकिन उसने अपने मन के अंदर की खूबसूरती को बरकरार रखा और अपने सिर के पूरे बाल शेव करा लिया. नए लुक को स्टाइलिश पोज देकर रितु ने अपनी तस्वीरों को साझा किया. इस दौरान उसका पूरा परिवार उसके साथ रहा.

करीब डेढ साल के बाद रितु ब्रेस्ट कैंसर को मात देने में कामयाब रहीं. इस दौरान रितु अपने खान-पान के साथ नियमित योग का सहारा लिया और यह ठान लिया कि वो समाज में कैंसर पीड़ितों के बीच इस बीमारी से लड़ने की जंग को साझा कर उनमें आत्मविश्वास बढ़ाएंगी.

आयरन लेडी का खिताब जीता

रितु ने बताया कि वो यह बताना चाहती थी कि एक कैंसर मरीज भी किसी मुकाम को हासिल कर सकता है और 2019 में इंटरनेशनल ब्यूटी प्रतियोगिता के लिए ऑन लाइन नॉमिनेशन किया और अक्टूबर 2019 अक्टूबर में यूरोप के ग्रीस में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान विश्व के अलग-अलग देशों से आईं 172 भारतीय महिलाओं में अपने आत्मबल के जरिये आयरन लेडी का खिताब जीता.

रितु बताती है कि यह उसकी नहीं, बल्कि समाज की एक महिला की जीत थी जिसके जरिये वो उन महिलाओं तक संदेश पहुंचाना चाहती थी जो कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित हैं. रितु घर बैठे कैंसर पीड़ितों का ऑन लाइन काउंसिलिंग भी करती हैं वो कैंसर पीड़ितों की ताकत बनना चाहती हैं.

इधर कोरोना काल के लॉकडाउन के दौरान योगा सर्टिफिकेशन लेने के बाद रितु महिलाओं को ऑनलाइन स्वस्थ्य रहने के लिए योगा सिखाती हैं. रितु का कहना है स्वास्थ्य से बड़ा धन कुछ भी नहीं महिलाओं को कामकाज के साथ अपने परिवार के लिए खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए खान पान और दिनचर्या पर ध्यान देने की जरूरत है.

जमशेदपुरः कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. इस बीमारी का आगाज होती ही परिवार में जिंदगी ठहर सी जाती है लेकिन जमशेदपुर की रहने वाली रितु रूंगटा ने कैंसर जैसी बीमारी को चुनौती में लेते हुए उसे अपने आत्मविश्वास के साथ मात देकर जिंदगी की नई शुरुआत की है. कैंसर को मात देने वाली रितु रूंगटा ने ईटीवी भारत से अपनी कैंसर की कहानी को साझा किया है.

देखें पूरी खबर.

जमशेदपुर के जुगसलाई में रहने वाली रितु रुंगटा ब्रेस्ट कैंसर से लड़कर आज अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. रितु रूंगटा ने 4 फरवरी वर्ल्ड कैंसर डे पर ईटीवी भारत से अपनी कैंसर की कहानी को साझा करते हुए बताया है कि कैंसर से डरने की नहीं, लड़ने की जरूरत है. आत्मविश्वास विश्वास के साथ इस बीमारी से लड़ी जा सकती है. कैंसर की लड़ाई में परिवार का पूरा सहयोग होना आवश्यक है.

आयरन लेडी रितु रूंगटा ने कैंसर को पछाड़ा
कैंसर फाइटर रितु रूंगटा

एक बेटा एक बेटी के साथ पारिवारिक जिंदगी गुजारने के दौरान 2017 में रितु रूंगटा को शरीर में गांठ का अहसास हुआ जिसके बाद जांच रिपोर्ट में पता चला कि उसे ब्रेस्ट कैंसर है.

कैंसर को हराकर रितु रूंगटा ने जीता आयरन लेडी का खिताब
कैंसर को हराकर रितु रूंगटा ने जीता आयरन लेडी का खिताब

कैंसर का नाम सुनते ही परिवार में सन्नाटा पसर गया लेकिन रितु ने अपने आत्मविश्वास के साथ परिवार की हिम्मत बढ़ायी और इलाज के लिए मुम्बई चली गईं.

30 कीमो, 3 मेजर सर्जरी

रितु बताती हैं कि कैंसर के इलाज में उसे 30 कीमो लेना पड़ा और उसका 3 मेजर सर्जरी भी हुआ. इस दौरान उसके बाल झड़ने लगे. रितु बताती है कि औरत की खूबसूरती उसकी बाल होती है लेकिन उसने अपने मन के अंदर की खूबसूरती को बरकरार रखा और अपने सिर के पूरे बाल शेव करा लिया. नए लुक को स्टाइलिश पोज देकर रितु ने अपनी तस्वीरों को साझा किया. इस दौरान उसका पूरा परिवार उसके साथ रहा.

करीब डेढ साल के बाद रितु ब्रेस्ट कैंसर को मात देने में कामयाब रहीं. इस दौरान रितु अपने खान-पान के साथ नियमित योग का सहारा लिया और यह ठान लिया कि वो समाज में कैंसर पीड़ितों के बीच इस बीमारी से लड़ने की जंग को साझा कर उनमें आत्मविश्वास बढ़ाएंगी.

आयरन लेडी का खिताब जीता

रितु ने बताया कि वो यह बताना चाहती थी कि एक कैंसर मरीज भी किसी मुकाम को हासिल कर सकता है और 2019 में इंटरनेशनल ब्यूटी प्रतियोगिता के लिए ऑन लाइन नॉमिनेशन किया और अक्टूबर 2019 अक्टूबर में यूरोप के ग्रीस में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान विश्व के अलग-अलग देशों से आईं 172 भारतीय महिलाओं में अपने आत्मबल के जरिये आयरन लेडी का खिताब जीता.

रितु बताती है कि यह उसकी नहीं, बल्कि समाज की एक महिला की जीत थी जिसके जरिये वो उन महिलाओं तक संदेश पहुंचाना चाहती थी जो कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित हैं. रितु घर बैठे कैंसर पीड़ितों का ऑन लाइन काउंसिलिंग भी करती हैं वो कैंसर पीड़ितों की ताकत बनना चाहती हैं.

इधर कोरोना काल के लॉकडाउन के दौरान योगा सर्टिफिकेशन लेने के बाद रितु महिलाओं को ऑनलाइन स्वस्थ्य रहने के लिए योगा सिखाती हैं. रितु का कहना है स्वास्थ्य से बड़ा धन कुछ भी नहीं महिलाओं को कामकाज के साथ अपने परिवार के लिए खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए खान पान और दिनचर्या पर ध्यान देने की जरूरत है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.