जमशेदपुर: जिले के खास महल स्थित जिला सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष रिटायर्ड सैनिक ने जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था के खिलाफ धरना दिया है. रिटायर्ड सैनिक ने बताया है कि जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बिल्डिंग में एक हिस्से को जुगसलाई नगर परिषद को दिया गया है, जिससे स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 2 सौ लोगों का आनाजाना लगा रहेगा. इसमें सफाईकर्मी भी शामिल हैं. ऐसे में मरीजों में संक्रमण बढ़ने का खतरा है. जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बिल्डिंग के एक हिस्से को जुलाई नगर परिषद को दिए जाने के विरोध में रिटायर्ड सैनिक सत्येंद्र सिंह ने जिला सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना दिया है.
ये भी पढ़ें: इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर को लेकर झारखंड के शिक्षकों का आंदोलन, 7 हजार ट्वीट के जरिए CM को मामले से कराया अवगत
सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे रिटायर्ड पूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह ने बताया है कि जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी अलग जगह पर थी, जिसे स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी के बगल में शिफ्ट कर दिया गया है. इससे मरीजों को खतरा है. उन्होंने बताया है कि स्वास्थ्य केंद्र के बिल्डिंग के एक हिस्से जो जुगसलाई नगर परिषद को दे दिया गया है, जिससे प्रतिदिन 2 सौ के करीब बाहरी लोगों का आनाजाना लगा रहेगा, जिनमें सफाई कर्मी भी शामिल हैं. ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा है. उन्होंने मांग की है कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सिर्फ चिकित्सीय कार्यालय रहे. स्वास्थ्य केंद्र के बिल्डिंग के एक हिस्से को नगर परिषद से मुक्त किया जाए, जिससे स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को खतरा नहीं हो. इस संदर्भ में रिटायर्ड सैनिक ने स्वास्थ्य सचिव, जिला उपायुक्त और सिविल सर्जन को पत्र भेजा है.