जमशेदपुर: वीमेंस कॉलेज में पिछले दिनों हुई शोध प्रवेश का परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. सफल छात्राओं को विषय वार 17, 18 और 19 दिसंबर को कॉलेज में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना है.
साक्षात्कार में शामिल होने जा रही सभी छात्राओं को मैट्रिक से लेकर पीजी एमफिल तक के मूल शैक्षिक दस्तावेज एडमिट कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो, स्कोरकार्ड, नेट प्रमाण पत्र और इनकी स्वप्रमाणित फोटो कॉपी के साथ सुबह 10:00 बजे तक प्राचार्य कार्यालय में उपस्थित होना है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, दो दिवसीय कार्यशाला में 10 विषयों पर होगी चर्चा
साक्षात्कार दो चरणों में होंगे. काॅलेज की वेबसाइट पर मौजूद एमपी पीएचडी रेगुलेशन 2020 में साक्षात्कार की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है. छात्राएं रेगुलेशन के अनुसार अपनी तैयारी के साथ आएगी. कोविड-19 के एहतियाती प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.