ETV Bharat / state

जमशेदपुरः प्रतिबंधित मांस के साथ 2 गिरफ्तार, भेजे गए जेल

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 2:23 PM IST

जमशेदपुर में पुलिस ने ऑटो से ले जा रहे प्रतिबंधित मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस दोनों को पकड़ कर थाना ले गई और पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया.

meat recovered in jamshedpur
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

जमशेदपुरः बिष्टूपूर पुलिस ने ऑटो से ले जा रहे प्रतिबंधित मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए व्यक्तियों में कदमा शास्त्रीनगर निवासी मोहम्मद अकबर और परसूडीह मकदमपूर के मोहम्मद एजाबूल शामिल है. इनके खिलाफ बिष्टूपूर थाना में गोवंशीय पशू हत्या प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़ें- चतरा: 7 सालों से दर्द से तड़प रहा मोहन, इलाज के अभाव में खाट पर कट रही जिंदगी

प्रतिबंधित मांस बरामद
इस सबंध में डीएसपी(पीसीआर) अरविंद कुमार ने बताया कि बिष्टूपूर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि बिष्टूपूर से धातकीडीह की ओर ऑटो से दो लोग प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे हैं. इसकी जानकारी सिटी पेट्रोलिंग छह को दी गई. धातकीडीह तलाब के पास सिटी पेट्रोलिंग को देखकर चालक वाहन घूमा कर भागने लगा. जिसे पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया. ऑटो की जांच की गई तो पीछे सीट पर पांच बोरा प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. पुलिस दोनों को पकड़ कर थाना ले गई और पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया.

जमशेदपुरः बिष्टूपूर पुलिस ने ऑटो से ले जा रहे प्रतिबंधित मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए व्यक्तियों में कदमा शास्त्रीनगर निवासी मोहम्मद अकबर और परसूडीह मकदमपूर के मोहम्मद एजाबूल शामिल है. इनके खिलाफ बिष्टूपूर थाना में गोवंशीय पशू हत्या प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़ें- चतरा: 7 सालों से दर्द से तड़प रहा मोहन, इलाज के अभाव में खाट पर कट रही जिंदगी

प्रतिबंधित मांस बरामद
इस सबंध में डीएसपी(पीसीआर) अरविंद कुमार ने बताया कि बिष्टूपूर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि बिष्टूपूर से धातकीडीह की ओर ऑटो से दो लोग प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे हैं. इसकी जानकारी सिटी पेट्रोलिंग छह को दी गई. धातकीडीह तलाब के पास सिटी पेट्रोलिंग को देखकर चालक वाहन घूमा कर भागने लगा. जिसे पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया. ऑटो की जांच की गई तो पीछे सीट पर पांच बोरा प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. पुलिस दोनों को पकड़ कर थाना ले गई और पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.