ETV Bharat / state

कालाबाजारी पर नकेलः जुगसलाई नगर परिषद इलाके में चला अभियान

पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ने के साथ ही दवा की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. जिला में दवा की कालाबाजारी ना हो, इसको लेकर डीसी के निर्देश पर जुगसलाई नगर परिषद इलाके में जांच अभियान चलाया गया.

Campaign to stop drug black marketing in Jamshedpur
जुगसलाई नगर परिषद इलाके में चलाया गया दवा कालाबाजारी रोकने को लेकर अभियान
author img

By

Published : May 10, 2021, 7:41 PM IST

जमशेदपुरः जिला में कोरोना की दवाओं की खपत बढ़ गई है. इससे जिला में कोरोना से जुड़ी दवाईयों की कालाबाजारी भी शुरू है. इस कालाबाजारी को रोकने को लेकर सोमवार से जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान नगर परिषद के पदाधिकारी दवा दुकान पहुंचे और दवा की स्टॉक और दवाओं के रसीद की जांच की.

यह भी पढ़ेंःसांसद विद्युत वरण महतो ने दिए 14 एंबुलेंस, किया गया ट्रायल

जमशेदपुर उपायुक्त के निर्देश पर जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने निर्धारित दर पर दवाओं की बिक्री हो रही है या नहीं, इसको लेकर बिल की जांच की गई. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना से संबंधित दवाओं की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए. इसको लेकर दवा दुकानों का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दवा दुकानों में जांच अभियान का रिपोर्ट डीसी कार्यालय को सौंपी जाएगी. निरीक्षण के दौरान प्रभारी दारोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद और अन्य अधिकारी भी शामिल रहे.

जमशेदपुरः जिला में कोरोना की दवाओं की खपत बढ़ गई है. इससे जिला में कोरोना से जुड़ी दवाईयों की कालाबाजारी भी शुरू है. इस कालाबाजारी को रोकने को लेकर सोमवार से जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान नगर परिषद के पदाधिकारी दवा दुकान पहुंचे और दवा की स्टॉक और दवाओं के रसीद की जांच की.

यह भी पढ़ेंःसांसद विद्युत वरण महतो ने दिए 14 एंबुलेंस, किया गया ट्रायल

जमशेदपुर उपायुक्त के निर्देश पर जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने निर्धारित दर पर दवाओं की बिक्री हो रही है या नहीं, इसको लेकर बिल की जांच की गई. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना से संबंधित दवाओं की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए. इसको लेकर दवा दुकानों का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दवा दुकानों में जांच अभियान का रिपोर्ट डीसी कार्यालय को सौंपी जाएगी. निरीक्षण के दौरान प्रभारी दारोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद और अन्य अधिकारी भी शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.