जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी रामदास सोरेन ने घाटशिला सीट पर जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लखन चंद्र मार्डी को 6724 मतों से हराया है. जहां रामदास सोरेन को 63531 मत मिले हैं, वहीं भाजपा के प्रत्याशी को 56807 मत मिला.
घाटशिला को जिला बनाने का प्रयास
जीत के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रामदास सोरेन ने कहा कि वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त थे. अब वे जीत चुके हैं इसके लिए वे घाटशिला की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले वे घाटशिला को जिला बनाने का प्रयास करेंगे. उसके बाद वे पलायन को रोकने के लिए कई कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि घाटशिला को एक बार फिर पर्यटन के क्षेत्र में आगे लाना है यह भी मेरी प्राथमिकता में है.
ये भी पढ़ें- मथुरा प्रसाद महतो तीसरी बार बने विधायक, कहा- घोषणापत्र के वादों को पूरा करना लक्ष्य
2014 में हुई थी हार
बता दें कि रामदास सोरेन घाटशिला से पहले भी विधायक रह चुके हैं. हालांकि पिछली बार वे भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्मण टुडू से हार गए थे. लेकिन इस बार फिर उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल कर ली है.