जमशेदपुरः साउथ इस्टर्न रेलवे के जीएम अमित मिश्रा ने बुधवार को घाटशिला से लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन तक थर्ड लाइन के कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 जून माह में थर्ड लाइन का काम पूरा हो जाएगा. काम पूरा होने के बाद रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हर हाल में हटाया जाएगा. इस दौरान जीएम अमित मिश्रा के साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौर सहित रेलवे के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-टाटानगर से बनारस के बीच जल्द चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए ट्रेन की समय सारिणी
घाटशिला से टाटानगर के बीच चल रहा थर्ड लाइन का कामः आपको बता दें कि रेलवे द्वारा रेल परिचलन को सुगम बनाने के लिए लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं. चक्रधरपुर रेल मंडल में थर्ड लाइन बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इसके तहत रेल जीएम ने आदित्यपुर, घाटशिला, आसनबनी और टाटानगर स्टेशन के बीच थर्ड लाइन के कार्य का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए.
जून 2024 तक थर्ड लाइन का कार्य पूरा होने की उम्मीदः टाटानगर में थर्ड लाइन का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान साउथ इस्टर्न रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि नवंबर 2023 तक 30 किलोमीटर थर्ड लाइन का कार्य पूरा होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि वर्ष 2024 जून महीने तक खड़गपुर से लेकर आदित्यपुर और फिर झारसुगुड़ा तक थर्ड लाइन का कार्य पूर्ण हो जाएगा. इसके बाद थर्ड लाइन काम करना शुरू कर देगा.
टाटानगर रेलवे स्टेशन में री-डेवलपमेंट का होगा कामः इस मौके पर रेल जीएम अमित मिश्रा ने कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के लिए री-डेवलपमेंट कार्य में तेजी लायी जाएगी. नवंबर तक डीपीआर तैयार कर बोर्ड को भेज दिया जाएगा. जिसकी लागत 400 करोड़ से 450 करोड़ तक है. जमशेदपुर का टाटानगर रेलवे स्टेशन एक मिसाल बनेगा. उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का परिचालन रेल मंत्रालय के दिशा निर्देश पर ही हो रहा है. उन्होंने बताया कि रेल लाइन के किनारे रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण को हर हाल में हटाया जाएगा.