जमशेदपुर: रेलवे स्टेशन पर चोरी की बढ़ती घटना को लेकर टाटानगर रेल एसपी एहतेशाम वकारिब ने गुरुवार को रेल थाना का औचक निरीक्षण किया. पर्व-त्योहार में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसपी ने रेल पुलिस को गश्त तेज करने के निर्देश दिए हैं.
पर्व-त्योहार को लेकर इन दिनों रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ी हुई है. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. स्टेशन पर चोर भी एलर्ट हैं. जिसको लेकर इन दिनों टाटानगर रेलवे स्टेशन पर चोरी की घटना बढ़ गई है. रेलवे प्लेटफार्म से बढ़ती चोरी से रेल पुलिस भी परेशान है. जिसको लेकर गुरुवार को टाटानगर रेल एसपी एहतेशाम वकारिब ने रेल थाना का औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान एसपी ने रेल थाना को पर्व-त्योहार में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस गश्त तेज करने को कहा.
टाटानगर रेल एसपी एहतेशाम वकारिब ने बताया कि इन दिनों टाटानगर रेवले स्टेशन पर यात्रियों के समान की चोरी बढ़ गई है. बीते कुछ दिनों में कई ऐसे मामले आए है, जिनमें यात्रियों ने मोबाइल, बैग, पर्स जैसे समानों की चोरी की शिकायत की है. इन घटनाओं को लेकर रेल पुलिस सजग है और चोरों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान भी चला रही है. इस दौरान एसपी ने बताया कि चोर गैंग को पकड़ने के लिए वह बंगाल पुलिस की भी मदद ले रहे हैं. औचक निरीक्षण के दौरान गुरुवार देर शाम तक रेल एसपी ने थाना में पदस्थापित जवानों और अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. बैठक के दौरान रेल एसपी ने लंबित मामलों के निपटारों में तेजी लाने को कहा.
ये भी पढ़ें:- नक्सलियों के खिलाफ पिछले साल चलाए गए 130 विशेष और 960 लॉन्ग रेंज ऑपरेशन, 41 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
इस दौरान एसपी एहतेशाम वकारिब ने जुलाई महीने में स्टेशन परिसर से बच्चा चोरी और दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में कहा कि रेल पुलिस इन घटनाओं में सभी तकनीकी जांच रिपोर्ट के आधार पर गुनाहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रेन में बढ़ती मोबाइल और बैग चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग को पकड़ने के लिए बंगाल पुलिस के साथ मिलकर अभियान भी चलाया जाएगा.