ETV Bharat / state

देशभक्ति गीतों पर जमकर झूमे रैफ के जवान, कमांडेंट ने कहा- लोगों में देशभक्ति के जज्बे की जरूरत

जमशेदपुर में 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमशेदपुर सुंदर नगर में रैफ बटालियन 106 के जवानों ने एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया. इस आयोजन में जवानों ने देशभक्ति गीत गाकर देशप्रेम का संदेश दिया. वहीं देशभक्ति गीतों पर जमकर थिरके. बटालियन 106 रैफ के कमांडेंट ने कहा कि देश में अमन चैन कायम हो, माहौल बिगड़ा हुआ है. ऐसे में देशभक्ति के जज्बे की जरूरत है.

Raif jawans on Dances on patriotic songs in Jamshedpur
डिजाइन ईमेज
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 8:48 AM IST

जमशेदपुर: 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय पर्व मनाया गया. वहीं, जमशेदपुर के सुंदर नगर स्थित रैफ बटालियन 106 के कैंपस में सांस्कृतिक संध्या में देश के अलग-अलग प्रदेश से प्रशिक्षण लेने आये जवानों ने देशभक्ति गीत गाकर देश प्रेम का संदेश दिया.

देखें वीडियो


जवानों ने असम की पारंपरिक लोक गीत भी गाए. अमन शांति कायम करने वाले रैफ के जवानों का यह रंग सबसे अलग था, जो देश प्रेम का संदेश दे रहा था. सांस्कृतिक संध्या में रैफ बटालियन 106 के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह, सीआईएसएफ के कमांडेंट हरिओम गांधी के अलावा कई वरीय पदाधिकारी और रैफ के जवान मौजूद रहे.

देखें वीडियो

ये भी देखें- लोहरदगा झड़प में घायल हुए पीड़ितों से रिम्स में मिलने पहुंचे जेएमएम के नेता, मदद का दिया आश्वासन

वहीं, पंजाब के जवानों ने जब पंजाबी भांगड़ा प्रस्तुत किया तो देखने वाले खुद को रोक नहीं पाए. कई जवानों ने देशभक्ति कविता भी सुनाई. ये देश है वीर जवानों का देशभक्ति गीत पर कमांडेंट भी जवानों के साथ मंच पर थिरके.

देखें वीडियो
रैफ बटालियन 106 के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह ने कहा है कि आज देश का माहौल बिगड़ा हुआ है, देश में आज अमन-चैन, शांति कायम हो इसके लिए देशभक्ति की जज्बे की जरूरत है. उन्होंने बताया है कि हम देश में अमन चैन शांति कायम रखने में प्रयासरत रहते हैं.

जमशेदपुर: 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय पर्व मनाया गया. वहीं, जमशेदपुर के सुंदर नगर स्थित रैफ बटालियन 106 के कैंपस में सांस्कृतिक संध्या में देश के अलग-अलग प्रदेश से प्रशिक्षण लेने आये जवानों ने देशभक्ति गीत गाकर देश प्रेम का संदेश दिया.

देखें वीडियो


जवानों ने असम की पारंपरिक लोक गीत भी गाए. अमन शांति कायम करने वाले रैफ के जवानों का यह रंग सबसे अलग था, जो देश प्रेम का संदेश दे रहा था. सांस्कृतिक संध्या में रैफ बटालियन 106 के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह, सीआईएसएफ के कमांडेंट हरिओम गांधी के अलावा कई वरीय पदाधिकारी और रैफ के जवान मौजूद रहे.

देखें वीडियो

ये भी देखें- लोहरदगा झड़प में घायल हुए पीड़ितों से रिम्स में मिलने पहुंचे जेएमएम के नेता, मदद का दिया आश्वासन

वहीं, पंजाब के जवानों ने जब पंजाबी भांगड़ा प्रस्तुत किया तो देखने वाले खुद को रोक नहीं पाए. कई जवानों ने देशभक्ति कविता भी सुनाई. ये देश है वीर जवानों का देशभक्ति गीत पर कमांडेंट भी जवानों के साथ मंच पर थिरके.

देखें वीडियो
रैफ बटालियन 106 के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह ने कहा है कि आज देश का माहौल बिगड़ा हुआ है, देश में आज अमन-चैन, शांति कायम हो इसके लिए देशभक्ति की जज्बे की जरूरत है. उन्होंने बताया है कि हम देश में अमन चैन शांति कायम रखने में प्रयासरत रहते हैं.
Intro:जमशेदपुर।

एक्सक्लुशिव है।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमशेदपुर सुंदर नगर में रैफ बटालियन 106 द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जवानों ने देश भक्ति गीत गाकर देशप्रेम को बढ़ाया वहीं देशभक्ति गीतों पर जमकर थिरके। बटालियन 106 रैफ के कमांडेंट ने कहा है कि देश में अमन चैन कायम हो जो माहौल बिगड़ा हुआ है ऐसे में देश भक्ति कि जज्बे की जरूरत है।


Body:71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय पर्व को मनाया गया। वही जमशेदपुर के सुंदर नगर स्थित रैफ बटालियन 106 के कैम्पस में सांस्कृतिक संध्या में देश के अलग अलग प्रदेश से प्रशिक्षण लेने वाले जवानों ने देश भक्ति गीत गाकर देश प्रेम को बढ़ाया है।
वहीं जवानों ने असम प्रदेश की पारंपरिक लोक गीत गाया ।
अमन शांति कायम करने वाले रैफ के जवानों का यह रंग सबसे अलग था जो देश प्रेम का सन्देश दे रहा था ।
सांस्कृतिक संध्या में रैफ बटालियन 106 के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह सीआईएस एफ के कमांडेंट श्री हरिओम गांधी के अलावा कई वरीय पदाधिकारी और रैफ के जवान मौजूद रहे।
पंजाब के जवानों ने जब पंजाबी भांगड़ा प्रस्तुत किया तो देखने वाले खुद की रोक नही पाए ।
कई जवानों ने देश भक्ति कविताभी सुनाया।
ये देश है वीर जवानों का देश भक्ति गीत पर कमांडेंट भी जवानों के साथ मंच पर उनका साथ दिया।

रैफ बटालियन 106 के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह ने कहा है कि आज देश का माहौल बिगड़ा हुआ है देश मे आज अमन चैन शांति कायम हो इसके लिए देश भक्ति की जज्बे की जरूरत है उन्होंने बताया है कि हम देश में अमन चैन शांति कायम रखने में प्रयासरत रहते है।



Conclusion:बाईट प्रमोद कुमार सिंह कमांडेंट रैफ बटालियन 106

जितेंद्र कुमार ईटीवी भारत जमशेदपुर।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.