जमशेदपुर:टाटानगर आरपीएफ ने कपाली इलाके में छापामारी की. इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए लाखों के ई- टिकट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. मामले में टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि फर्जी आईडी से यहां अवैध तरीके से आरक्षित ई- टिकट बनाए जा रहे थे.
ई- टिकट समेत कई लैपटॉप ,प्रिंटर बरामद
जमशेदपुर टाटानगर आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर एसके कम्युनिकेशन में छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से ई टिकट तैयार करने में कम्युनिकेशन संचालक 21 वर्षीय वसीम अख्तर अंसारी को गिरफ्तार किया गया, जबकि वसीम का दूसरा साथी शाहबाज आलम मौके से फरार हो गया है. आरपीएफ की टीम ने एक लाख नौ हजार अड़तीस रुपये के ई- टिकट जब्त किए हैं. साथ ही लैपटॉप, प्रिंटर और कई फर्जी आईडी भी बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें- JUIDCO के तकनीकी निदेशक रमेश कुमार पर करप्शन का आरोप, ACB से की जांच की मांग
क्या है पूरा मामला
टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एमके साहू ने बताया कि पिछले दिनों 5 टिकट एजेंट को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वसीम अवैध रूप से फर्जी आईडी से आरक्षित ई -टिकट बनाने का काम करता है. उन्होंने बताया कि इधर कई यात्रियों से ट्रेन के छूट जाने पर जब जांच की गई. तब पता चला कि बनाये गए टिकट में यात्री का नंबर नहीं है. जिसके कारण उन्हें रेलवे का सही मैसेज नहीं मिल सका है. वसीम के दूसरे साथी शाहबाज आलम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और वसीम को हिरासत में ले लिया गया है.