गुमलाः जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में गुमला जिला के बसिया प्रखंड क्षेत्र के टेंगरा गांव के रहने वाले जवान संतोष गोप शहीद हो गये हैं. संतोष के शहीद होने की खबर से पूरे जिले में मातम पसर गया. राज्य के मुख्यमंत्री ने इस शहादत पर शोक जताया और संतोष गोप के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुई गोलीबारी में झारखंड का जवान शहीद, बूढ़े मां-बाप ने कहा- गर्व है लाल पर
जमीन भी देगी सरकार
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुमला जिला के सिसई के वीर जवान संतोष गोप के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने संतोष गोप की शहादत को नमन करते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में मातृभूमि की रक्षा में वीर संतोष ने अपने प्राणों की आहुति दी है. झारखंड का जन-जन हर पल वीर शहीद संतोष गोप के परिवार के साथ है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संतोष गोप के परिवार को दस लाख रुपये और घर बनाने के लिए जमीन देगी. राज्य सरकार संतोष के परिवार को हर संभव मदद देगी. सीएम ने कहा कि पूरे राज्य की जनता की संवेदना शहीद के माता-पिता के साथ है.