जमशेदपुरः शहर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत लॉन्ग टॉन्ग बस्ती में भाजपा और भाजमो के कार्यकर्ताओं के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को यहां दोनों पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया और जमकर बवाल काटा. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस की ओर से क्यूआरटी को तैनात किया गया.
इस घटना में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बस्ती में महिलाएं शिव चर्चा कर रही थीं और भाजपा समर्थक वहां मौजूद थे. इसी बीच सरयू राय की पार्टी भाजमो के समर्थक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाने आए थे, तभी दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गए.
दोनों समर्थकों में बढ़ता विवाद
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लॉन्ग टॉन्ग बस्ती में वर्तमान विधायक सरयू राय की ओर से विकास कार्य के लिए लगाए गए शिलापट्ट चोरी के मामले में लगातार विवाद हो रहा है. पूर्व भाजपा विधायक रघुवर दास के समर्थकों ने लॉन्ग टॉन्ग बस्ती का नाम रघुवर नगर रख दिया. इधर वर्तमान विधायक ने शिलापट्ट विवाद के बाद लॉन्ग टॉन्ग बस्ती को गोद लेने की घोषणा के बाद भाजपा और भाजमो आमने सामने है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: हिट एंड रन केस में पीड़ित परिवार को मिला मुआवजा, डीसी ने दी जानकारी
सड़क पर शुरू किया प्रदर्शन
घटना के बाद रघुवर और सरयू समर्थक सड़क पर प्रदर्शन करने लगे और धरना पर बैठ गए. मौके पर धालभूम एसडीओ नीतीश कुमार और एएसपी कुमार गौरव मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला. एएसपी ने बताया कि शिलापट्ट तोड़ने को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष की ओर से झड़प हुई है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसडीओ धालभूम नीतीश कुमार ने बताया है कि घटना में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज किया गया है मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.