जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला प्रसाशन की ओर से साकची जेल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. साकची स्थित पुरानी जेल को अब क्वॉरेंटाइन जेल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस क्वॉरेंटाइन में उन कैदियों को रखा जाएगा जो पहले की आपराधिक घटनाओं में शामिल थे.
और पढ़ें- शहीद कुंदन ओझा के पिता के छलके आंसू, कहा- देश के लिए अपने सभी बेटों को कर सकता हूं कुर्बान
कैदियों को पहले घाघीडीह जेल न भेजकर, साकची स्थित जेल में 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन केंद्र में रखा जाएगा. उसके बाद उन्हें घाघीडीह स्थित मंडल कारा में शिफ्ट कर दिया जाएगा. जेल बनाने को लेकर प्रसाशन ने पूरी तैयारी कर ली है. जमशेदपुर सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने बताया कि यह फैसला कोरोना संकट को देखते हुए लिया गया है. इस जेल में कमिश्नरी लेवल के अपराधियों को 21 दिनों के क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. वर्तमान में साकची के इस पुराने जेल में सैट के जवान रहते हैं, जिसे खाली करा लिया गया है और क्वॉरेंटाइन जेल बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.