जमशेदपुर: जमशेदपुर में टाटानगर रेलवे अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने उद्घाटन करते हुए पीएसए प्लांट को बेहद उपयोगी बताया है. चक्रधरपुर रेल मंडल का यह तीसरा पीएसए प्लांट है. इस प्लांट के शुरुआत से आस पास के इलाके के मरीजों को फायदा होगा.
इसे भी पढ़ें: ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट ने बढ़ाई परेशानी, होली स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर नहीं भेजा गया है प्रस्ताव
जमशेदपुर में खासमहल स्थित टाटानगर रेलवे अस्पताल में बना यह प्लांट 26 लाख की लागत से बनाया गया है. पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार के साथ अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर और रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे. पिछले दिनों कोरोना काल में सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की शुरुआत की गई. जिसके तहत रेलवे की ओर से सभी रेलवे अस्पतालों में पीएसए प्लांट लगाने की शुरुआत हुई.
चक्रधरपुर रेलमंडल अंतर्गत 3 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं, जिसमे चक्रधरपुर, बंडामुंडा और टाटानगर रेलवे अस्पताल में पीएसए प्लांट स्थापित किया गया है. जानकारी देते हुए चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने बताया कि टाटानगर रेलवे अस्पताल में 26 लाख की लागत से पीएसए प्लांट लगाया गया है, जो एक मिनट में 150 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन करने की क्षमता रखता है. अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त 20 बेड के मरीजों की कनेक्टिविटी इस प्लांट से रहेगी. उन्होंने बताया कि हर विकट परिस्थिति से निपटने के लिए रेलवे तैयार है. ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाने से मरीजों के इलाज में काफी राहत होगी.