जमशेदपुरः शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती के विकास कॉलोनी में जमीन के अतिक्रमण से मना करने पर एक सिख महिला और उनके परिवार को दबंगों ने जमकर पीटा था. मामले में न्याय नहीं मिलने पर गुरुवार की रात सिख समाज की महिलाओं और पुरुषों ने गोलमुरी थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही उन्होंने 30 नवंबर से पहले आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर जोरदार प्रदर्शन की चेतावनी दी है. फिलहाल पीड़ित महिला का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- छह बार प्लाज्मा दान करने वाले कोरोना सेवियर को डीसी ने किया सम्मानित
सिख समाज के लोगों का प्रदर्शन
शहर में मंगलवार की रात एक सिख महिला और उसके बेटे की दबंगों ने बेरहमी से पिटाई की थी. जिसके बाद पीड़ित परिजन न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे. पीड़िता के मुताबिक राजेश साहू उसके घर के पीछे उनकी जमीन पर अतिक्रमण के लिए ईंट रख रहा था. उन्होंने जब उसे मना किया तो राजेश साहू ने पिंटू अशोक व अपने बड़े भाई दिनेश साहू के साथ उसके दो बेटे सागर साहू की पत्नी मीना देवी और अन्य साथियों को बुला कर उसके परिवार के लोगों की बुरी तरह पिटाई की. मामले में कोई कार्रवाई न होने पर सिख समाज के लोगों ने गोलमुरी थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.