पूर्वी सिंहभूम: सोमवार को घाटशिला जेल में संक्रमित कैदी मिलने के बाद जेल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. कैदी को अनुमंडल अस्पताल के कोविड उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में डॉ. शंकर टुडू ने बताया कि कोविड पीड़ित कैदी को अब कोई परेशानी नहीं है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सेंटर के बाहर जवानों को तैनात किया गया है ताकि कैदी फरार न हो सके.
यह भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान यास का घाटशिला के मौसम पर असर, कभी तेज तो कभी हल्की हो रही है बारिश
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को कैदी में कोरोना के लक्षण मिले. इसके बाद उसे कोरोना जांच के लिए एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कैदी के संपर्क में रहे दूसरे कैदियों को संक्रमण का खतरा है. जेल प्रशासन भी सकते हैं. कैदी के संपर्क में आए दूसरे कैदियों और पुलिसकर्मियों की कोविड जांच कराई जाएगी.