ETV Bharat / state

घाटशिला में स्कूल के प्रिंसिपल ने किया तिरंगे का अपमान, ग्रामीणों के विरोध के बाद गिरफ्तार - Jharkhand news

घाटशिला मध्य विद्यालय में पदस्थापित प्रभारी प्राचार्य ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान (Principal arrested for insulting national flag) किया है. बताया जा रहा है कि प्राचार्य ने तिरंगा से टेबल और डेस्क साफ करवाया. हालांकि, पुलिस ने प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है.

घाटशिला में तिरंगा से करवाया गया टेबल साफ
घाटशिला में तिरंगा से करवाया गया टेबल साफ
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Dec 9, 2022, 9:36 PM IST

घाटशिलाः घाटशिला मध्य विद्यालय में पदस्थापित प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है कि गुरुवार को बच्चे स्कूल पहुंचे तो प्राचार्य ने तिरंगा झंडा फाड़ कर बच्चों को दिया और बच्चों ने टेबल डेस्क साफ (Principal arrested for insulting national flag) किया. इसकी सूचना बच्चों ने ग्रामीणों को दी तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना की सूचना जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह को दी. फिर ग्रामीणों के साथ जिला परिषद सदस्य स्कूल पहुंचे और विरोध में घेराव किया. इसके साथ ही जिला परिषद सदस्य की सूचना पर कार्यपालक दंडाधिकारी केशव भारती, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुबोध कुमार विद्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने फटा तिरंगा झंडा दिखाते हुए कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने तिरंगा काटकर बच्चों से टेबल और डेस्क साफ करवाया है.

जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ घाटशिला थाने में लिखित शिकायत की. जिला परिषद सदस्य की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्राचार्य को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी शंभु गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में कांड संख्या 113/22 दर्ज किया गया है.

प्रधानाध्यापक सफक इकबाल को पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज काटे जाने के मामले में शुक्रवार को एसीजेएम की अदालत में पेश किया. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह उर्फ टिंकू सिंह की लिखित शिकायत के आधार पर प्रधानाध्यापक सफक इकबाल पर राष्ट्रीय प्रतिष्ठा धूमिल रोकथाम अधिनियम 1971 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

घाटशिलाः घाटशिला मध्य विद्यालय में पदस्थापित प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है कि गुरुवार को बच्चे स्कूल पहुंचे तो प्राचार्य ने तिरंगा झंडा फाड़ कर बच्चों को दिया और बच्चों ने टेबल डेस्क साफ (Principal arrested for insulting national flag) किया. इसकी सूचना बच्चों ने ग्रामीणों को दी तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना की सूचना जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह को दी. फिर ग्रामीणों के साथ जिला परिषद सदस्य स्कूल पहुंचे और विरोध में घेराव किया. इसके साथ ही जिला परिषद सदस्य की सूचना पर कार्यपालक दंडाधिकारी केशव भारती, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुबोध कुमार विद्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने फटा तिरंगा झंडा दिखाते हुए कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने तिरंगा काटकर बच्चों से टेबल और डेस्क साफ करवाया है.

जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ घाटशिला थाने में लिखित शिकायत की. जिला परिषद सदस्य की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्राचार्य को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी शंभु गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में कांड संख्या 113/22 दर्ज किया गया है.

प्रधानाध्यापक सफक इकबाल को पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज काटे जाने के मामले में शुक्रवार को एसीजेएम की अदालत में पेश किया. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह उर्फ टिंकू सिंह की लिखित शिकायत के आधार पर प्रधानाध्यापक सफक इकबाल पर राष्ट्रीय प्रतिष्ठा धूमिल रोकथाम अधिनियम 1971 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : Dec 9, 2022, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.