ETV Bharat / state

घाटशिला: उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का हाल बेहाल, पढ़ने की जगह कंचे खेलते दिखते हैं बच्चे

घाटशिला के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलाबनी की कहानी ऐसी है कि स्कूल के हालत के बारे में जानकर सरकार के दावे की सारी पोल खुल जाए. शिक्षण व्यवस्था का यह मंजर अव्यवस्था और गैर जिम्मेदारी का जीता-जागता उदाहरण है.

स्कंकूल में कंचे खेलते बच्चे
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 3:28 PM IST

घाटशिला/पूर्वी सिंहभूम: सरकारी स्कूल का नाम सुनते ही अव्यवस्था का मंजर हमारी आंखों के सामने मंडराने लगता है. इसकी वजह है कि हमें सरकारी स्कूलों की दुर्दशा की खबर देखने-सुनने को मिलती हैं. शिक्षक की कमी और अनुपस्थिति इतने सामान्य मामले बन गए हैं कि रोज ही ऐसी खबरों से लोग आहत होते रहते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री के अपने ही जिले से ऐसी खबर आए तो लोगों का सवाल करना लाजमी हो जाता है. ताजा मामला है घाटशिला के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलाबनी का.

देखें स्पेशल स्टोरी


उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलाबनी का हाल
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलाबनी की कहानी ऐसी है कि स्कूल के हालत पर सोचकर ही रोना आता है. दरअसल इस स्कूल में क्लास लगने का समय सुबह के 8 बजे का है, लेकिन टीचर 9-10 बजे से पहले कभी स्कूल पहुंचती ही नहीं. ऐसी हालत में क्लास लगने की तो छोड़ ही दीजिए असल में स्कूल का ताला तक नहीं खुलता और बच्चे स्कूल के बाहर कंचे खेलते रहते हैं.

यह भी पढ़ें- स्कूल को बिल्डिंग तक नहीं है नसीब, झोपड़ी में पढ़कर संवार रहे बच्चे अपना भविष्य


ईटीवी टीम ने लिया जायजा
इस स्कूल की हालत का जायजा लेने जब ईटीवी भारत की टीम 9 बजे विद्यालय पहुंची तब बच्चे स्कूल के बाहर कंचे खेलते नजर आए. उस समय स्कूल के सभी कक्षाओं में ताला लटका था और स्कूल में पढ़ने के लिए आने वाले बच्चे-बच्चियां अपना बस्ता बरामदे पर छोड़कर गोली और कंचे खेल रहे थे. इस बारे में जब स्कूल के बच्चों से सवाल किया गया तो बच्चों ने कहा की स्कूल में मैम नहीं आई हैं, जिस कारण सारे कमरे बंद हैं और वह अपना बैग और किताब बरामदे पर रखकर खेल रहे हैं. स्कूल में जब टीचर आते हैं तभी यह ताला खुलता है और टीचर कभी 9 बजे आती है तो कभी 10 बजे.


सिर्फ दो शिक्षकों के भरोसे ही चल रहा है स्कूल
स्कूल में शिक्षक केवल अनुपस्थित ही नहीं रहते बल्कि यह पूरा स्कूल केवल दो लोगों के भरोसे ही चल रहा है. स्कूल में दो शिक्षिका हैं और इसमें भी इनकी सांठ-गांठ इतनी अच्छी है कि जिस दिन एक आती है उस दिन दूसरी नहीं और दूसरी आता है तो पहली नहीं. इस बारे में स्कूल के बच्चे बताते हैं कि स्कूल में दो ही मिस हैं जिनका नाम अनिता आस और माधो सोरेन है. स्कूल में कभी अनिता मिस आती है तो कभी माधो मिस.

यह भी पढ़ें- ना क्लास रूम और ना ही ब्लैक बोर्ड, छात्रावास में पढ़ने को मजबूर हैं यहां की छात्राएं


बीडीओ को कराया अवगत
स्कूल की सच्चाई के बारे में जब ईटीवी की टीम ने मुसाबनी के बीडीओ संतोष गुप्ता से बात की तो उन्होंने यह भरोसा दिलाया है कि मामले के दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं इसकी रिपोर्ट डीसी और डीईएसआई को देने की बात भी उन्होंने कही है.

घाटशिला/पूर्वी सिंहभूम: सरकारी स्कूल का नाम सुनते ही अव्यवस्था का मंजर हमारी आंखों के सामने मंडराने लगता है. इसकी वजह है कि हमें सरकारी स्कूलों की दुर्दशा की खबर देखने-सुनने को मिलती हैं. शिक्षक की कमी और अनुपस्थिति इतने सामान्य मामले बन गए हैं कि रोज ही ऐसी खबरों से लोग आहत होते रहते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री के अपने ही जिले से ऐसी खबर आए तो लोगों का सवाल करना लाजमी हो जाता है. ताजा मामला है घाटशिला के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलाबनी का.

देखें स्पेशल स्टोरी


उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलाबनी का हाल
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलाबनी की कहानी ऐसी है कि स्कूल के हालत पर सोचकर ही रोना आता है. दरअसल इस स्कूल में क्लास लगने का समय सुबह के 8 बजे का है, लेकिन टीचर 9-10 बजे से पहले कभी स्कूल पहुंचती ही नहीं. ऐसी हालत में क्लास लगने की तो छोड़ ही दीजिए असल में स्कूल का ताला तक नहीं खुलता और बच्चे स्कूल के बाहर कंचे खेलते रहते हैं.

यह भी पढ़ें- स्कूल को बिल्डिंग तक नहीं है नसीब, झोपड़ी में पढ़कर संवार रहे बच्चे अपना भविष्य


ईटीवी टीम ने लिया जायजा
इस स्कूल की हालत का जायजा लेने जब ईटीवी भारत की टीम 9 बजे विद्यालय पहुंची तब बच्चे स्कूल के बाहर कंचे खेलते नजर आए. उस समय स्कूल के सभी कक्षाओं में ताला लटका था और स्कूल में पढ़ने के लिए आने वाले बच्चे-बच्चियां अपना बस्ता बरामदे पर छोड़कर गोली और कंचे खेल रहे थे. इस बारे में जब स्कूल के बच्चों से सवाल किया गया तो बच्चों ने कहा की स्कूल में मैम नहीं आई हैं, जिस कारण सारे कमरे बंद हैं और वह अपना बैग और किताब बरामदे पर रखकर खेल रहे हैं. स्कूल में जब टीचर आते हैं तभी यह ताला खुलता है और टीचर कभी 9 बजे आती है तो कभी 10 बजे.


सिर्फ दो शिक्षकों के भरोसे ही चल रहा है स्कूल
स्कूल में शिक्षक केवल अनुपस्थित ही नहीं रहते बल्कि यह पूरा स्कूल केवल दो लोगों के भरोसे ही चल रहा है. स्कूल में दो शिक्षिका हैं और इसमें भी इनकी सांठ-गांठ इतनी अच्छी है कि जिस दिन एक आती है उस दिन दूसरी नहीं और दूसरी आता है तो पहली नहीं. इस बारे में स्कूल के बच्चे बताते हैं कि स्कूल में दो ही मिस हैं जिनका नाम अनिता आस और माधो सोरेन है. स्कूल में कभी अनिता मिस आती है तो कभी माधो मिस.

यह भी पढ़ें- ना क्लास रूम और ना ही ब्लैक बोर्ड, छात्रावास में पढ़ने को मजबूर हैं यहां की छात्राएं


बीडीओ को कराया अवगत
स्कूल की सच्चाई के बारे में जब ईटीवी की टीम ने मुसाबनी के बीडीओ संतोष गुप्ता से बात की तो उन्होंने यह भरोसा दिलाया है कि मामले के दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं इसकी रिपोर्ट डीसी और डीईएसआई को देने की बात भी उन्होंने कही है.

Intro:घाटशिला/पूर्वी सिंहभूम


सरकारी स्कूलन में बेहतर शिक्षा को लेकर सरकार चाहे जितना भी प्रयास कर ले परन्तु इसको लेकर इन सरकारी स्कूलों के शिक्षक गंभीर नहीं दीखते हैं तभी तो 08 बजे सुबह से चलने वाली सरकारी स्कूलों में 10 बजे तक शिक्षक ही नहीं आते हैं और स्कूलों के कक्षाओं में टाला लटका रहता है और पढ़कर अपना भविष्य आने वाले बच्चे गोली और कंचा खेलते रहते हैं|Body:एसा ही एक नजारा दिखा है घाटशिला के मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल पंचायत के तिलाबानी गाँव में जहां उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तालाबानी में| इस स्कुल में जब जी मिडिया की टीम शुबह 09 बजे पहुंची तो देखा की इस स्कुल के सभी कक्षाओं में ताला लटका परा है,और स्कुल में पढने आने वाले दर्जनों बच्चे-बच्चियां अपना स्कुल बैग और किताब को स्कुल के बरामदे के फर्श पर रखकर गोली और कंचे खेल रहे हैं|Conclusion:इस बावत जब स्कुल में मौजूद बच्चों से पुछा गया तो बच्चों ने कहा की स्कुल में शिक्षक नहीं आयें हैं और कमरे बंद हैं तो हमलोग अपना बैग और किताब स्कुल के बरामदे पर रखकर खेल रहे हैं| बच्चों ने बताया की हमारे स्कुल में दो मिस हैं जिनका नाम अनिता आस और माधो सोरेन है| दोनों घर में है| और स्कुल में कभी अनिता मिस आती है तो कभी माधो मिस |और ये स्कुल में कभी 09 बजे आती है तो कभी दस बजे| जबतक मिस नहीं आती है तो स्कुल का कमरा बंद रहता है तो हमलोग अपना बस्ता रखकर स्कुल में गोली और कंचा खेलते रहते हैं|

शुबह 09:30 बजे तक हमारी टीम स्कुल में रही लेकिन शिक्षक स्कुल नहीं पहुंचे|और बच्चे खेलते रहे |

इस बावत जब मुसाबनी के बीडीओ संतोष गुप्ता से पुचा गया तो इन्होने मामले की जांच कर दोषी शिक्षकों के खिलाफ त्वरित कारवाई करते हुए इसकी रिपोर्ट डीसी और डीईएसआई को देने की बात कही कही है|

बाइट:-

01.सगुन मांझी,स्टूडेंट|

02.हर्षित,स्टूडेंट|

03.सरिता पाल,स्टूडेंट|

04.संतोष कुमार गुप्ता,बीडीओ मुसाबनी|

रिपोर्ट:- कनाई राम हेंब्रम
घाटशिला
9279289270
9304805270
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.