जमशेदपुरः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 21 नवंबर को अपने गृह क्षेत्र के बादाम पहाड़ स्टेशन से तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. इसको लेकर रेलवे तैयारी पूरी कर ली है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जीएम के साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम और अन्य रेल पदाधिकारियों ने बादामपहाड़ और रायरंगपुर स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान रेलवे पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 21 नवंबर को अपने गृह क्षेत्र रायरंगपुर और बदामपहाड़ दौरे पर आएंगी. राष्ट्रपति यहां चक्रधरपुर रेल मंडल के बदामपहाड़ और रायरंगपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किए जाने के कार्यों का शिलान्यास करेंगी. इसके साथ ही बदामपहाड़ रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाले दो नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन बादामपहाड़ से शालीमार, बादामपहाड़ से राउरकेला एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगी. इसके अलावा रष्ट्रपति बादामपहाड़ से टाटानगर के लिए मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. बादामपहाड़ से टाटा मेमू सप्ताह में छह दिन चलेगी.
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति बादामपहाड़ से रायरंगपुर तक नई ट्रेन में सफर भी करेंगी. 21 नवंबर के इस कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्यपाल रघुवर दास, धर्मेंद्र प्रधान के अलावा कई सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया की 21 नवंबर को सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे के बीच राष्ट्रपति बादामपहाड़ से तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. इसके अलावा बादापहाड़ और रायरंगपुर के नए स्टेशन भवन की नींव भी रखेंगी.