ETV Bharat / state

भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर जमशेदपुर में तैयारी पूरी, बड़े LED स्क्रीन पर होगा संबोधन का लाइव प्रसारण

6 अप्रैल को भाजपा का 41वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम को विशेष बनाने को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सुबह 10 बजे साकची स्थित बंगाल क्लब में संबोधन का प्रसारण बड़े एलईडी स्क्रीन पर किया जाएगा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

Preparations completed for BJP foundation day in Jamshedpur
भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर जमशेदपुर में तैयारी पूरी
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 4:00 AM IST

जमशेदपुर: 6 अप्रैल को भाजपा का 41वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम को विशेष बनाने को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने कार्यक्रम संबंधी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है. सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने स्थापना दिवस की सफलता के मद्देनजर जिला पदाधिकारी और मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें-6 अप्रैल को बीजेपी का 41वां स्थापना दिवस, पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

भविष्य की योजनाओं के बारे में दिया जाएगा संदेश

बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया. इस संबंध में महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं को भविष्य की योजनाओं के बारे में अपना संदेश देंगे.

लाइव प्रसारण की तैयारी

इसे लेकर भाजपा जमशेदपुर ने कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की तैयारी जिलास्तर पर की है. सुबह 10 बजे साकची स्थित बंगाल क्लब में संबोधन का प्रसारण बड़े एलईडी स्क्रीन पर किया जाएगा, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत वरीय नेतागण और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान महानगर के सभी पूर्व जिलाध्यक्ष को उनके संघर्ष और योगदान हेतु सम्मानित कर आभार प्रकट किया जाएगा. पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रेम झा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार स्थापना दिवस के दिन भाजपा कार्यकर्ता अपने आवास पर पार्टी का ध्वज लगाएंगे, साथ ही महानगर अंतर्गत सभी मंडलों में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

जमशेदपुर: 6 अप्रैल को भाजपा का 41वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम को विशेष बनाने को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने कार्यक्रम संबंधी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है. सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने स्थापना दिवस की सफलता के मद्देनजर जिला पदाधिकारी और मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें-6 अप्रैल को बीजेपी का 41वां स्थापना दिवस, पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

भविष्य की योजनाओं के बारे में दिया जाएगा संदेश

बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया. इस संबंध में महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं को भविष्य की योजनाओं के बारे में अपना संदेश देंगे.

लाइव प्रसारण की तैयारी

इसे लेकर भाजपा जमशेदपुर ने कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की तैयारी जिलास्तर पर की है. सुबह 10 बजे साकची स्थित बंगाल क्लब में संबोधन का प्रसारण बड़े एलईडी स्क्रीन पर किया जाएगा, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत वरीय नेतागण और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान महानगर के सभी पूर्व जिलाध्यक्ष को उनके संघर्ष और योगदान हेतु सम्मानित कर आभार प्रकट किया जाएगा. पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रेम झा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार स्थापना दिवस के दिन भाजपा कार्यकर्ता अपने आवास पर पार्टी का ध्वज लगाएंगे, साथ ही महानगर अंतर्गत सभी मंडलों में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.