जमशेदपुर: देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना की इस दूसरी लहर में बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रहीं हैं. झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर की चर्चा होने लगी है. सेकेंड वेव का कोरोना वायरस एयर टू एयर ट्रांसमिशन नेचर का है यानी अब यह वायरस हवाओं में घुल चुका है. इसलिए मास्क ही संक्रमित होने से बचाएगा. टाटा मुख्य अस्पताल थर्ड वेव की तैयारी में लग गया है, ताकि थर्ड वेव में लोगों को कम से कम नुकसान हो. ये बातें टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेस के सलाहकार डॉ राजन चौधरी ने शुक्रवार को टेली प्रेस कांफ्रेंसिंग में कही.
इसे भी पढ़ें- आंध्रप्रदेश से झारखंड लौट रहे प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने रोका, बीजेपी प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने की मदद
डॉ चौधरी ने राहत वाली खबर देते हुए बताया कि एसिम्पटोमेटिक संक्रमित में दस दिन के बाद वायरस का प्रभाव खत्म हो जाता है. अगर संक्रमित को 10 दिन के अंतिम तीन दिन तक बुखार न आया हो तो ऐसे व्यक्ति से दूसरे में संक्रमण फैलने की आशंका न के बराबर रह जाती है. उन्होंने बताया कि बीते एक साल से टाटा मुख्य अस्पताल में कोरोना की जांच शुरु की गई है.
इन एक साल में दो लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की गई. इसमें एक लाख आरटीपीसीआर व ट्रूनेट जबकि एक लाख रेपिट एंटीजन टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए. टीएमएच में अब तक 6,331 पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया जा चुका है, इसमें इलाजरत 595 हैं. अस्पताल का वर्तमान रिकवरी दर 78.14 और पॉजिटिविटी दर 48.93 प्रतिशत है.
मेडिकल स्टाफ की किल्लत
डॉ चौधरी ने थर्ड वेव के सबंध में बताया कि थर्ड वेव में ज्यादा नुकसान न हो उसको लेकर पूरी तरह हम लोगों ने तैयारी करना शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि साकची में 300 बेडेड अस्पताल के अलावा कंपनी के आसपास की बिल्डिंग में आक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था करने की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने इन अस्पतालों को संचालित करने के लिए सबसे बड़ी चुनौती मैन पावर को बताया. उन्होंने बताया कि 30 बेड पर चार डॉक्टर, 8-10 नर्स के साथ अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ की जरूरत होती है.
60 डॉक्टर समेत 300 मेडिकल स्टाफ संक्रमित
उन्होंने बताया कि टीएमएच में वर्तमान में 60 डॉक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. इसमें से 33 पॉजिटिव हैं जबकि 14 आइसोलेशन और 13 हाई रिस्क कॉन्टेक्ट में होने की वजह से अनुपस्थित हैं. इसके अलावा 113 नर्स, 56 पैरा मेडिकल और 59 अन्य सपोर्टिंग स्टाफ संक्रमित होने की वजह से काम पर नहीं आ रहे हैं. उन्होने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में टीएमएच खुद मैनपावर की कमी से जूझ रहा है.
टीएमएच में निःशुल्क वैक्सीन
उन्होंने बताया कि टीएमएच में सरकार के माध्यम से वैक्सीन सेंटर आरंभ कर दिया गया है. 45 आयु वर्ष से ज्यादा के लोगों को निशुल्क में वैक्सीन दी जा रही है. वर्तमान में सेकेंड डोज वालों को प्राथमिकता दी जा रही है. गुरुवार को 83 लोगों को फ्री वैक्सीन दी गई. वहीं 18 प्लस के लिए सरकार की ओर से वैक्सीन व आदेश मिलने के बाद शुरू की जाएगी.
मास्क पहनने की अपील
उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों से बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिग का पालन जरुर करें. इस बीमारी से अगर कोई बचा सकता है तो वह मास्क ही. उन्होंने कहा कि N-95 मास्क काफी लाभदायक है. यदि वह नही हैं, तो दो लेयर वाले मास्क पहनें.