जमशेदपुरः चैत्र दुर्गा पूजा की दशमी में शहर में निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर एक ओर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं जिला बिजली विभाग भी काफी सर्तकता बरत रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर रखी है, वहीं विभाग ने इसके लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की है, जो शुक्रवार को निकलने वाली शोभा यात्रा की समाप्ती तक चलेगा.
इसे भी पढ़ें- Ranchi News: रांची में रामनवमी को लेकर बिजली विभाग की तैयारी, कंट्रोल रूम स्थापित कर जारी किया फोन नंबर
बिजली विभाग के जीएम श्रवण कुमार ने बताया कि 31 मार्च को चैत्र दुर्गा पूजा की दशमी में निकलने वाली विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर दोपहर 12 बजे से रात के 12 बजे तक बिजली की आपूर्ति शहर में नहीं होगी. विसर्जन पूरा होने के बाद ही पुलिस व दंडाधिकारी की रिर्पोट पर शहर में दोबारा से बिजली बहाल की जाएगा. वहीं इस दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में लोगों के लिए मोबाइल नंबर- 9431135915 जारी किया है, जिसमें बिजली व्यवस्था से संबंधित शिकायतों पर लोग फोन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान कंट्रोल रूम से नजर भी रखेगी.
दशमी की विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर मेडिकल टीम तैनातः वहीं दशमी में निकलने वाली विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने मेडिकल टीम भी तैनात की है, इस टीम को शहर के 16 स्थानों पर तैनात किया गया है. इसके अलावा जिला सर्विलांस विभाग और सदर अस्पताल की टीम भी तैनात रहेगी. वहीं जमशेदपुर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है.
शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश मे रोकः पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने शुक्रवार को निकलने वाली विसर्जन शोभा यात्रा को देखते हुए शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश में पाबंदी लगा दी है. यही नहीं यात्री बस, कार और तीन पहिया वाहनों के लिए भी विशेष निर्देश जारी किया गया है. दोपहर 1:00 से 1 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक भारी वाहनों के अलावा यात्री बस और चार पहिया वाहनों के शहर में परिचालन पर पाबंदी रहेगी. इसके अलावा तीन पहिया वाहनों के लिए कुछ मार्ग को चिन्हित कर बंद कर दिया गया है. इसके लिए भी जिला प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.