ETV Bharat / state

जमशेदपुर में पानी की भीषण समस्या, विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों ने मांगी जुस्को से मदद

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 11:48 AM IST

जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र में पानी और साफ-सफाई की समस्या के निदान के लिए क्षेत्र के विधायक और पंचायत प्रतिनिधि ने जुस्को के अधिकारियों से मिलकर मदद मांगी है. विधायक संजीव सरदार ने बताया कि बरसात से पहले क्षेत्र के सभी नालोंं की सफाई और टेंकर से पानी की सप्लाई बढ़ाने की मांग की गई है.

water problems jamshedpur
water problems jamshedpur
संजीव सरदार, विधायक, पोटका

जमशेदपुर: शहर में पानी की समस्या को देखते हुए पोटका के विधायक संजीव सरदार और पंचायत प्रतिनिधियों ने सर्किट हाउस में बैठक कर पानी और साफ सफाई की समस्या के निदान के लिए रणनीति बनाई है. साथ ही समस्याओं के निदान के लिए जुस्को के अधिकारियों से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा.

यह भी पढ़ें: बूंद-बूंद पानी को तरसते लोग, मीलों चलने के बाद भी नहीं मिलता पेयजल

पानी की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. जमशेदपुर के शहरी इलाके के आसपास के क्षेत्रों में पानी की भीषण समस्या से लोग जूझ रहे हैं. पोटका विधानसभा क्षेत्र के बागबेड़ा, हरहरगुट्टू और आसपास के इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. इसे देखते हुए कई संस्थाओं द्वारा क्षेत्र में टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई की जाती है. बावजूद इसके लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं.

विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों की एक टीम ने टाटा स्टील की जुस्को के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें संबंधित समस्याओं के निदान के लिए मांग पत्र सौंपा है. विधायक संजीव सरकार और पंचायत प्रतिनिधियों ने जुस्को से मांग की है कि बरसात से पहले क्षेत्र के सभी नालों की सफाई करवाई जाए, जिससे बरसात होने पर बस्तियों में जलजमाव ना हो सके और गंदगी ना फैले.

टैंकर की संख्या बढ़ाने की मांग: पोटका के जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने बताया कि बागबेड़ा और आसपास का इलाका ड्राई जोन बन चुका है. क्षेत्र में पानी की विकराल समस्या है. पाइप लाइन से सप्लाई पानी 2024 में आपूर्ति होगी, तब तक क्षेत्र मे टैंकर से पानी की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि जुस्को के अधिकारियों से मिलकर क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए टैंकर की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया, जिससे पानी के लिए लोग महरूम ना हो सके.

संजीव सरदार, विधायक, पोटका

जमशेदपुर: शहर में पानी की समस्या को देखते हुए पोटका के विधायक संजीव सरदार और पंचायत प्रतिनिधियों ने सर्किट हाउस में बैठक कर पानी और साफ सफाई की समस्या के निदान के लिए रणनीति बनाई है. साथ ही समस्याओं के निदान के लिए जुस्को के अधिकारियों से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा.

यह भी पढ़ें: बूंद-बूंद पानी को तरसते लोग, मीलों चलने के बाद भी नहीं मिलता पेयजल

पानी की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. जमशेदपुर के शहरी इलाके के आसपास के क्षेत्रों में पानी की भीषण समस्या से लोग जूझ रहे हैं. पोटका विधानसभा क्षेत्र के बागबेड़ा, हरहरगुट्टू और आसपास के इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. इसे देखते हुए कई संस्थाओं द्वारा क्षेत्र में टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई की जाती है. बावजूद इसके लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं.

विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों की एक टीम ने टाटा स्टील की जुस्को के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें संबंधित समस्याओं के निदान के लिए मांग पत्र सौंपा है. विधायक संजीव सरकार और पंचायत प्रतिनिधियों ने जुस्को से मांग की है कि बरसात से पहले क्षेत्र के सभी नालों की सफाई करवाई जाए, जिससे बरसात होने पर बस्तियों में जलजमाव ना हो सके और गंदगी ना फैले.

टैंकर की संख्या बढ़ाने की मांग: पोटका के जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने बताया कि बागबेड़ा और आसपास का इलाका ड्राई जोन बन चुका है. क्षेत्र में पानी की विकराल समस्या है. पाइप लाइन से सप्लाई पानी 2024 में आपूर्ति होगी, तब तक क्षेत्र मे टैंकर से पानी की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि जुस्को के अधिकारियों से मिलकर क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए टैंकर की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया, जिससे पानी के लिए लोग महरूम ना हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.