घाटशिला/पूर्वी सिंहभूम: बायो डायवर्सिटी पार्क कार्य का शिलान्यास और भुमिपूजन पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया. जिले में जमशेदपुर वन पर्यावरण विभाग की ओर से राखा वन क्षेत्र स्थित पोटका के हरिणा में 24 करोड़ की लागत यह पार्क बनने वाला है. डीएफओ ममता प्रियदर्शी की उपस्थिति में फल और फूल के पौधे लगाये गये. परिसर में मौजूद पेड़ों में रक्षासूत्र बांधकर पेड़ों के रक्षा करने का संकल्प लिया गया. विधानसभा क्षेत्र के अनेक पुजारी मंदिर के मुख्य पुजारी बजरंग दंडपाट के साथ शिव पूजा में उपस्थित रहे. 500 नारियल फोड़े गए. अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें: Jamshedpur: 'सोची समझी साजिश के तहत फंसाया गया अभय सिंह को', बाबूलाल ने प्रशासन की कार्रवाई पर खड़े किए सवाल
मुक्तेश्वर धाम की भारत स्तर पर बनेगी पहचान: इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस प्राचीन शिव मंदिर मुक्तेश्वर धाम को विकसित करने का उनका सपना था. उन्होंने कहा कि बायो डायवर्सिटी पार्क निर्माण कार्य पूरा हो जाने से इस क्षेत्र में आनेवाले भक्तों को बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी. दूर दराज से आनेवाले पर्यटकों को प्रकृति को नजदीक से महसूस करने का अवसर प्राप्त होगा. विधायक ने कहा कि आनेवाले समय में हरीणा का मुक्तेश्वर धाम शिव मंदिर पूरे भारत स्तर पर अलौकिक पहचान प्राप्त करेगा. डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मंदिर के मूल स्वरुप को बनायें रखते हुये जैव विविधता उद्यान का निर्माण किया जायेगा. दोनों इंट्री में छोर में भव्य तोरण द्वार बनाए जायेंगे. उद्यान के अंदर बच्चों के मनोरंजन पार्क भी बनाया जायेगा. समारोह की शुरुआत उपस्थित अतिथियों को पौधे देकर किया गया.
फसल नुकसान का चेक मिला किसानों को: मौके पर हाथी द्वारा किये गये फसल नुकसान के मुआवजा का चेक विधायक के हाथों किसानों को दिया गया. साथ ही वन समितियों को हाथी भगाने के लिए टॉर्च और पटाखे दिये गये. इस मौके पर राखा रेंज के रेंजर विमद कुमार, मुसाबनी रेंज के रेंजर दिग्विजय सिंह, पोटका की प्रमुख सुकूरमनी टुडू, मुखिया सरस्वती मुर्मू, पोटका झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव भुवनेश्वर सरदार, उपाध्यक्ष नितेश भकत, कोषाध्यक्ष पल्टू मंडल, बुलू महतो, रेडु महतो डुमरिया प्रखंड झामुमो युवा मोर्चा अध्यक्ष भगत हांसदा, अर्जुन मुर्मू, सचिव जयपाल सिंह मुर्मू, उदय मुर्मू समेत हजारों ग्रामीण उपस्थित थे. शिलान्यास समारोह के बाद उपस्थित लोगों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया.