जमशेदपुर: देश की 150 साल पुरानी डाक विभाग ने बैंकिंग क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए एक नई योजना बनाई है. जिसका लाभ ग्रामीण डाक सेवक को मिलेगा. सिंहभूम के वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने बताया है कि इस योजना का नाम 'कौन बनेगा बाहुबली' रखा गया है, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण डाक सेवक हवाई मार्ग से दिल्ली जाएंगे और विभाग के सचिव के साथ उन्हें डिनर करने का मौका मिलेगा.
एक छत के नीचे की कई सुविधा देने वाले 150 साल पुराने डाक विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में इंडिया पोस्ट बैंक में ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. 15 जून 2019 तक लागू इस योजना का नाम कौन बनेगा बाहुबली रखा गया है, जो राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया गया है. इस योजना का लाभ ग्रामीण डाक सेवक को मिलेगा. वहीं, इस योजना के तहत ग्रामीण डाक सेवक को ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इंडिया पोस्ट बैंक से जोड़ना है और सेविंग अकांउन्ट खोलना है.
प्रत्येक डाक सेवक को कम से कम 20 ग्राहकों को जागरूक कर उन्हें आईपीबी से जोड़ते हुए खाता खुलवाना है. वहीं, बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण डाक सेवक को विभाग की ओर से 5 सौ नगद के साथ प्रत्येक अकांउन्ट पर 7 रुपए और 1 साल का 2 लाख का दुर्घटना बीमा की सुविधा मिलेगी, साथ ही प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.
कोल्हान में डाकघर की कुल संख्या 350 है, जबकि पूर्वी सिंहभूम जिला में इसकी संख्या 260 है. कोल्हान में ग्रामीण डाक सेवक की संख्या 837 है तो वहीं पूर्वी सिंहभूम जिला में 500 ग्रामीण डाक सेवक है.
सिंहभूम के वरिष्ठ डाक अधीक्षक विमल कुमार ने बताया कि वर्तमान समय मे डाक विभाग सभी चुनौतियों का सामना कर अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक सेवा देने का काम कर रहा है. विभाग के बैंकिंग क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को जोड़ने के लिए डाक सेवकों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कौन बनेगा बाहुबली योजना राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है.