जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों द्वारा बेहतर कार्य किए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है और उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी गई है.
यह भी पढ़ेंः संसद में आज झारखंड: सांसद अन्नपूर्णा देवी ने संसदीय क्षेत्र की उठाई समस्या, ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग
पूर्वी सिंहभूम जिले के अलग-अलग थाना में पदस्थ चार पुलिसकर्मियों को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया है. जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन ने चारों पुलिसकर्मियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया है और उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी गई है.
इस दौरान सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट, एएसपी कुमार गौरव भी मौजूद रहे. पुलिसकर्मियों द्वारा उनके थाना क्षेत्र में बेहतर काम करते हुए क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण लगाने को लेकर प्रशस्ति पत्र दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट पर कोडरमा के लोगों ने जताई आपत्ति, माइका खदानों में बाल मजदूरी को लेकर घेरा
सम्मानित होने वालों में दो थानेदार और दो एएसआई शामिल हैं. पुरस्कृत होने वाले पुलिसकर्मियों में मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार, धालभूमगढ़ थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी, जुगसलाई थाना के एएसआई गोपाल पांडेय और परसूडीह थाना के एएसआई बोधी रजक शामिल हैं.
एसएसपी डॉ एम तमिलवाणन ने पुरस्कृत पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए इसी तरह निरंतर काम करते हुए थाना क्षेत्र में शाति बनाए रखने और अपराध में नियंत्रण बनाए रखने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि समाज के लिए पुलिस की एक बड़ी जिम्मेदारी रहती है और समाज मे शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस की अहम भूमिका रहती है.