जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड के पास पुलिस ने आठ किलो गांजा बरामद किया है. मौके से एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है और जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सीतारामडेरा पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वालों की सूची तैयार की है और सभी की तलाश की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि मानगो बस स्टैंड के पास अवैध रूप से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद एक टीम गठित कर मानगो बस स्टैंड के पास ओडिशा से पटना जा रही बस की तलाशी शुरू की. इसी दौरान आठ किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सुनम बदरैयेते है. सुनम ने पुलिस को बताया कि गांजा तस्करी कर बिहार और दूसरे राज्यों में ले जाते थे. इसके लिए उन्हें मोटी रकम दी जाती थी. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.