जमशेदपुरः लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर जिला पुलिस ने सारी तैयारियां करनी शुरू कर दी है. जिसे लेकर एसएसपी ने डीएसपी और थाना प्रभारियों को कई दिशा-निर्देश दिए है. साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन सख्ती से किया जा सके इसके लिए भी कई निर्देश जारी किए गए है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव हो सके इसके लिए एसएसपी ने सीमावर्ती दो राज्यों ओडिशा और पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ समन्वय बैठक कर नीति तय करने की योजना बनाई है. साथ ही चुनाव के दौरान लाइसेंस धारकों को जल्द से जल्द अपने हथियार जमा कर इसकी सूचना निकटवर्ती थानों में देने का निर्देश जारी किया गया है. अगर कोई व्यक्ति अपनी लाइसेंसी हथियार जमा नहीं करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-अबकी बार किसकी सरकार? जानिए क्या है जमशेदपुर के लोगों की राय
एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि पुलिस विभाग चुनाव प्रक्रिया को बेहतर तरीके से कराने के लिए कई स्तरों पर गतिविधियों को अंजाम देने में जुटा हुआ है. जिले में सत्यापित 1 हजार 7 सौ 34 लाइसेंसी हथियारों में से 5 सौ 26 अब तक जमा कराए जा चुके हैं. बाकी जमा करा लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वांछित अपराधियों पर भी पुलिस विभाग पूरी तरह से नकेल कसने में जुटा हुआ है.
इसके अलावा अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सघन अभियान चलाए जा रहे हैं, साथ ही सभी पुलिस उपाधीक्षक और थाना प्रभारियों को आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं. जहां पुलिस कवरेज नहीं हुआ है वहां पर वॉलेट का प्रयोग किया जाएगा. 80 फिसदी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इसके अलावा 18 फ्लाइंग स्क्वायड के साथ 18 निगरानी दल बनाया गया है.