जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने के लिए जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस लाइन में बैठक की. इस दौरान जिले के सभी पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे. बैठक में एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक के दौरान पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इस दौरान पुलिस जवानों के लिए निर्देश जारी किया गया कि जब तक उन्हें आदेश नहीं मिलता, तब तक वे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.
बता दें कि जिले में पूजा समिति द्वारा 325 लाइसेंसी और 75 बिना लाइसेंस वाले पूजा पंडाल बनाकर पूजा की जाती है. आकर्षक पूजा पंडाल को देखने के लिए बंगाल, ओडिशा और आसपास के जिलों से लोगों की भीड़ जुटती है. इसे लेकर एसएसपी ने हर परिस्थिति में जवानों को तैयार रहने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पूजा के दौरान ड्यूटी में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शिकायत मिली तो निलंबन तक की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को वरीय पदाधिकारियों तथा पूजा समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने कर्तव्यों का निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करने को कहा है.
संयुक्त आदेश किया गया जारी: एसएसपी किशोर कौशल ने कहा है कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की कोई गलती न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाये. श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की गई है. इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण काम है. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर उपायुक्त के साथ संयुक्त आदेश जारी किया गया है. इसका ठीक से पालन किया जाना चाहिए. इसको लेकर बैठक हुई है. जिसमें बताया गया कि पूजा समितियों और प्रशासन के बीच किस तरह समन्वय बनाया जाये. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान अंतिम क्षण तक जब तक भीड़ रहेगी पुलिस तैनात रहेगी.