ETV Bharat / state

जमशेदपुर: गबन का आरोपी एलआरडीसी फरार, पुलिस ने घर पर ढोल-बाजे के साथ चिपकाए पोस्टर

जमशेदपुर में लाखों के गबन के मामले में फरार एलआरडीसी के घर पर पुलिस ने ढोल बाजा के साथ इश्तेहार चिपकाया है. एलआरडीसी पर आरोप है कि साथियों के साथ मिलकर ग्रामीणों के मुआवजे के रुपये को हड़प लिया था.

police pasted posters for escaped  accused in jamshedpur
पुलिस ने घर पर ढोल-बाजे के साथ चिपकाए पोस्टर
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:14 PM IST

जमशेदपुर: जिले के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले 96 लाख रुपये गबन के आरोपी एलआरडीसी के घर पर पुलिस ने ढोल-बाजे के साथ इश्तेहार चिपकाया है. एलआरडीसी लक्खीचरण पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीणों के मुआवजे के रुपये को गलत तरीके से हड़प लिए थे.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-खिलौना मेला उद्घाटन में बोले PM- Hand Made in India की बढ़ रही डिमांड


ढोल बजवाकर चिपकाया पोस्टर
जमशेदपुर में वर्ष 2017 में एलआरडीसी रहे लक्खीचरण बास्के के घर पर पुलिस की तरफ से ढोल-बाजे के साथ इश्तेहार चिपकाया गया. लक्खीचरण बास्के के खिलाफ सुंदरनगर थाना में 96 लाख रुपये गबन करने का मामला दर्ज है. गबन के मामले में लक्खीचरण बास्के के साथ स्वर्णरेखा परियोजना के कैशियर राम नगीना गुप्ता, अमीन रुद्र प्रसाद आचार्य, जमीन कारोबारी गणेश मूर्मु, मुखिया लक्ष्मी सोय और विभीषण सरदार को भी आरोपी बनाया गया था. इस मामले में लक्खीचरण को छोड़ सभी आरोपी कोर्ट से जमानत ले चुके है. वर्तमान में लक्खीचरण बास्के गोड्डा में पदस्थापित हैं.

रुपये हड़पने का आरोप
आपकों बता दे कि वर्ष 2017 में लक्खीचरण बास्के स्वर्णरेखा परियोजना के एलआरडीसी थे. उस दौरान नहर निर्माण के लिए सुंदरनगर के जोनड्रागोड़ा निवासी मोंगला मुर्मू की जमीन का अधिग्रहण किया गया था. इसके बदले मोंगला को 91 लाख 93 हजार रुपये मुआवजा दिया गया था. लक्खीचरण पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर मोंगला के अलावा अन्य ग्रामीणों के मुआवजे के रुपये को गलत तरीके से हड़प लिए थे.

इश्तेहार चिपकाने का आदेश
इधर, इश्तेहार चिपकाने गई सुंदरनगर थाना के पुलिस अधिकारी शम्भू प्रसाद शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले लक्खीचरण बास्के की तलाश में पुलिस गोड्डा गई थी, लेकिन वे फरार थे. न्यायालय में प्रस्तुत नहीं होने पर इश्तेहार चिपकाने का आदेश मिला है.

जमशेदपुर: जिले के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले 96 लाख रुपये गबन के आरोपी एलआरडीसी के घर पर पुलिस ने ढोल-बाजे के साथ इश्तेहार चिपकाया है. एलआरडीसी लक्खीचरण पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीणों के मुआवजे के रुपये को गलत तरीके से हड़प लिए थे.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-खिलौना मेला उद्घाटन में बोले PM- Hand Made in India की बढ़ रही डिमांड


ढोल बजवाकर चिपकाया पोस्टर
जमशेदपुर में वर्ष 2017 में एलआरडीसी रहे लक्खीचरण बास्के के घर पर पुलिस की तरफ से ढोल-बाजे के साथ इश्तेहार चिपकाया गया. लक्खीचरण बास्के के खिलाफ सुंदरनगर थाना में 96 लाख रुपये गबन करने का मामला दर्ज है. गबन के मामले में लक्खीचरण बास्के के साथ स्वर्णरेखा परियोजना के कैशियर राम नगीना गुप्ता, अमीन रुद्र प्रसाद आचार्य, जमीन कारोबारी गणेश मूर्मु, मुखिया लक्ष्मी सोय और विभीषण सरदार को भी आरोपी बनाया गया था. इस मामले में लक्खीचरण को छोड़ सभी आरोपी कोर्ट से जमानत ले चुके है. वर्तमान में लक्खीचरण बास्के गोड्डा में पदस्थापित हैं.

रुपये हड़पने का आरोप
आपकों बता दे कि वर्ष 2017 में लक्खीचरण बास्के स्वर्णरेखा परियोजना के एलआरडीसी थे. उस दौरान नहर निर्माण के लिए सुंदरनगर के जोनड्रागोड़ा निवासी मोंगला मुर्मू की जमीन का अधिग्रहण किया गया था. इसके बदले मोंगला को 91 लाख 93 हजार रुपये मुआवजा दिया गया था. लक्खीचरण पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर मोंगला के अलावा अन्य ग्रामीणों के मुआवजे के रुपये को गलत तरीके से हड़प लिए थे.

इश्तेहार चिपकाने का आदेश
इधर, इश्तेहार चिपकाने गई सुंदरनगर थाना के पुलिस अधिकारी शम्भू प्रसाद शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले लक्खीचरण बास्के की तलाश में पुलिस गोड्डा गई थी, लेकिन वे फरार थे. न्यायालय में प्रस्तुत नहीं होने पर इश्तेहार चिपकाने का आदेश मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.