जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के पुलिसकर्मियों की जल्द प्रोन्नति होगी. इस संदर्भ में जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक ने कोल्हान डीआईजी को प्रस्ताव भेज दिया है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एएसआई, एसआई और इंस्पेक्टर पद के लिए कुल 341 पुलिसकर्मियों का प्रोन्नति के लिए नाम भेजा गया है.
और पढ़ें- कोरोना के कारण शेयर बाजार में हाहाकार, 3100 अंकों से ज्यादा गिरा सेंसेक्स
एसएसपी ने डीआइजी को भेजा प्रस्ताव
पूर्वी सिंहभूम में कार्यरत कांस्टेबल एएसआई, एसआई के प्रोन्नति के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कोल्हान डीआइजी को प्रस्ताव भेज दिया है. गौरतलब है कि जिले में विभिन्न पदों पर पदस्थापित पुलिसकर्मियों की प्रोन्नति पिछले कई वर्षों से रुकी हुई थी, जिसे देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रोन्नति के लिए प्रस्ताव भेजा है. इसके तहत कुल 341 पुलिसकर्मियों के नाम को प्रोन्नति के लिए भेजा गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि कांस्टेबल से एएसआई के लिए 79, एएसआई से एसआई के लिए 250 और एसआई से इंस्पेक्टर पद के लिए 12 पुलिसकर्मियों के प्रोन्नति के लिए नाम प्रस्ताव में भेजा गया है. प्रोन्नति होने पर विभिन्न पद की रिक्तियां पूरी हो जाएंगी और पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति भी मिल जाएगा.