जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा और बोड़ाम में जिला पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नक्सल के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. पटमदा डीएसपी विजय महतो ने बताया है कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 'भटके राही' नुक्कड़ नाटक के जरिए नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों को नक्सलियों के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन के निर्देश पर सोमवार को पटमदा और बोड़ाम क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवक और ग्रामीणों को नक्सल के खिलाफ जागरूक करने के लिए 'भटके राही' नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. इस दौरान पटमदा अंचल इंस्पेक्टर विमल किंडो, पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम, बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लकड़ा के अलावा कई जवान और ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- टोकलो में फिर हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़, चिरूबेड़ा जंगलों में सुराग की तलाश में सीआरपीएफ
कलाकारों ने दिया संदेश
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बताया कि नक्सली संगठन किस तरह समाज को नासूर बनाने का काम करते हैं. ठेकेदारों से कैसे लेवी वसूली जाती है. नाटक के जरिए यह दर्शाया गया कि नक्सली भोले भाले ग्रामीण और नव युवक-युवतियों को कैसे दस्ता में जोड़ते हैं और दस्ता के साथ किस तरह का बर्ताव किया जाता है और उनकी बातों को नहीं सुनने पर क्या सजा दी जाती है.
समस्या होने पर पुलिस से करें संपर्क
मौके पर मौजूद पटमदा डीएसपी विजय महतो ने बताया है कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस तरह का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के भटके हुए लोगों को मुख्यधारा में जोड़ा जा सके और युवाओं में नक्सल के खिलाफ जागरूकता बढ़े. उन्होंने नवयुवकों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस को अपना दोस्त समझें और कोई भी समस्या होने पर पुलिस से सीधा संपर्क करें और नक्सलियों के बहकावे में न आएं.