जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में लाखों रुपये और मोबाइल चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के महज चार घंटे के अंदर कार्रवाई कर चोरी के सामान के साथ चोरों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार बजरंग टेकरी बस्ती में रहने वाले कैलाश नाथ गुप्ता के घर से 1 लाख 60 हजार नगद और मोबाइल की चोरी हुई थी. घटना के बाद तत्परता से कार्रवाई करते हुए चोरी के सामान के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- दुमकाः पुलिस के हत्थे चढ़े दो बाइक चोर, चोरी की एक बाइक बरामद
1 लाख 60 हजार रुपए उड़ाए थे
दरअसल कैलाश नाथ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर से 1 लाख 60 हजार रुपये और मोबाइल की चोरी हुई है. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए पीड़ित के घर के आस-पास के लोगों से पूछताछ की और छापामारी करना शुरू कर दिया. इस दौरान महज 4 घंटे के अंदर पुलिस अवर निरीक्षक नवीन कुमार और अनिकेत गुप्ता ने बागबेड़ा गांधीनगर से सोनू भुइयां और बादल कुमार समासी को गिरफ्तार करते हुए चोरी के रुपये और मोबाइल बरामद कर लिया.
मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बादल कुमार पहले से एक मामले में फरार चल रहा था, जिसे सोनू भुइयां के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोरों की कोविड जांच कराकर जेल भेजा जाएगा.