पूर्वी सिंहभूमः जिले के घाटशिला अनुमंडल में पिछले एक महीने में एक के बाद एक कई चोरियां हो रही थी, लेकिन पुलिस चोर को पकड़ने में नाकाम रही थी. यहां तक कि अनुमंडल अस्पताल की सरकारी गाड़ी को भी चोरों ने चोरी कर लिया था. इन सभी घटनाओं को देखते हुए जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घाटशिला और मुसाबनी पुलिस के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इसी क्रम में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने घाटशिला थाना क्षेत्र के जगतपुर में एंटी क्राइम ब्रांच चेकिंग के दौरान मोहम्मद हुसैन नामक अपराधी कर्मी को चोरी की गई एंबुलेंस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ताला काटकर चोरी की घटना को देते थे अंजाम
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी विजय मुंडा और मोहम्मद राजू उर्फ राजू बंगाली और सूरज बहादुर थापा के साथ मिलकर 13 जून की रात्रि में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल से बोलेरो एंबुलेंस की चोरी की थी. इस बोलेरो का प्रयोग कर मोहम्मद हुसैन, विजय मुंडा उर्फ मोहम्मद राजू उर्फ राजू बंगाली, सूरज बहादुर थापा, मोहम्मद चांद उर्फ चांद बच्चा गोविंद कोप को मिलकर जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों का ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे.
इसे भी पढ़ें- सेकेंड हैंड बाइक खरीदने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो आप भी बन सकते हैं शिकार
ताला काटकर 22 सिलेंडर की चोरी
मोहम्मद हुसैन ने बताया कि वह अपने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर एमजीएम थाना क्षेत्र के शराब दुकान में चोरी, जादूगोड़ा थाना क्षेत्र की 2 दुकानें, मऊभंडार ओपी क्षेत्र की राशन दुकान, मुसाबनी थाना क्षेत्र की दुकान का ताला काटकर चोरी और मुसाबनी स्थित भोलेनाथ इंडियन गैस के गोदाम में ताला काटकर 22 सिलेंडर की चोरी की थी.
अन्य चोरों की तलाश जारी
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के अनुसार NH-18 वाहन चेकिंग के दौरान चोर को धर दबोचा गया है. एसडीपीओ राज कुमार मेहता ने जानकारी दी कि कुछ सामानों को जप्त कर लिया गया है और बाकी सामानों की भी जल्द ही रिकवरी कर ली जाएगी और अभी हम एक चोर को ही पकड़े हैं बाकी बचे तीन चोरों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.