जमशेदपुरः उत्पाद विभाग के द्रारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में सोमवार को भी शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चलाए गए अवैध शराब के खिलाफ अभियान में काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद किए गए है. साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, 70 टन अवैध कोयले के साथ 10 गाड़ी जब्त
अवैध शराब बरामद
जानकारी के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले के सहायक आयुक्त के निर्देश पर धालभूम क्षेत्र के निरीक्षक के द्वारा सीतारामडेरा थाना अंतर्गत उरांव बस्ती और उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापेमारी कर अवैध शराब जब्त किया गया, जिसमें विदेशी शराब 35 लीटर, बियर 19 लीटर, महुआ शराब 100 लीटर बरामद किया गया है. वहीं घटनास्थल से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ अभियोग भी पंजीकृत कर लिया है.