जमशेदपुर: जिले के बिष्टुपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में धातकीडीह के शिवम घोष को गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल के बाद उसे न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के सामने ही विधायक भाई ने लोगों से कहा, बीडीओ-CO नहीं सुनते और आप जूता-चप्पल नहीं चला रहे तो अफसोस है
बस्तीवासियों ने लगाया आरोप
बीते 31 दिसबंर को सुमित मुखी पर बोतल से प्रहार कर जख्मी किए जाने के आरोप में प्राथमिक दर्ज की गई थी. आरोपी का पिता मुन्ना घोष पहले से जेल मे बंद है. वह गांजा और शराब बेचने का आरोपी है. धातकीडीह हरिजन बस्ती में बीते 3 जनवरी को अज्ञात अपराधियों ने जूली घोष के घर में उसकी हत्या कर दिया था.
मामले में संदेह के आधार पर जुली घोष के भतीजे शिवम घोष को बिष्टपुर पुलिस ने हिरासत में लिया था. वहीं बस्तीवासियों का आरोप है कि इस घटना को शिवम घोष ने ही अंजाम दिया था और उसे जेल भेजने को लेकर बस्तीवासियों ने बिष्टुपुर थाना का घेराव भी किया था. सीसीआर डीएसपी ने बस्तीवासियो को आश्वसान दिया था कि वे इस मामले का जल्द खुलासा करेंगे.