ETV Bharat / state

जमशेदपुरः जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान, गांव में पसरा सन्नाटा - जमशेदपुर में हाथियों कई घरों को तोड़ा

जमशेदपुर के कई इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. हाथियों ने वनकाटी गांव में कई घरों को तोड़कर बर्बाद कर दिया है. हाथियों के आतंक से ग्रामीण गांव छोड़कर भागने को मजबूर हो गए हैं.

People troubled by wild elephants in many areas of Jamshedpur
जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 9:50 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया वन क्षेत्र अंतर्गत वनकाटी गांव के गोहालडीह टोला में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथियों के झुंड के कारण कई लोग घर छोड़कर फरार होने लगे हैं, जिसके कारण गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. हाथियों के झुंड के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं.

बता दें कि चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत अंतर्गत वनकाटी गांव के पश्चिम बंगाल सीमा से सटा हुआ है. यहां कई दिनों से रात में हाथियों का झुंड आ रहा है और कई घरों को नुकसान पहुंचा रहा है. हाथियों ने दर्जनों घरों को अब तक तहस नहस कर दिया है, जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत है.

इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर के Bridge लोगों के लिए बने 'सुसाइड प्वाइंट', पिछले 6 महीने में 33 आत्महत्याएं

हाथियों के झुंड ने खेतों में लगे फसलों को भी बर्बाद कर दिया है. हाथियों ने लोगों के घरों में हो रहे शादी समारोह में भी खलल डाल दी है. सोमवार को शिबू सबर की शादी पश्चिम बंगाल तुलसीबनी गांव में हुआ. बारात दूसरे दिन जब गांव लौटी तो देखा कि हाथियों ने उनके घर को तहस नहस कर दिया है. इस कारण से उनके घर आए रिश्तेदार चले गए. जंगली हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग ने 18 सदस्यीय क्यूआरटी टीम का गठन किया है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया वन क्षेत्र अंतर्गत वनकाटी गांव के गोहालडीह टोला में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथियों के झुंड के कारण कई लोग घर छोड़कर फरार होने लगे हैं, जिसके कारण गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. हाथियों के झुंड के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं.

बता दें कि चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत अंतर्गत वनकाटी गांव के पश्चिम बंगाल सीमा से सटा हुआ है. यहां कई दिनों से रात में हाथियों का झुंड आ रहा है और कई घरों को नुकसान पहुंचा रहा है. हाथियों ने दर्जनों घरों को अब तक तहस नहस कर दिया है, जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत है.

इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर के Bridge लोगों के लिए बने 'सुसाइड प्वाइंट', पिछले 6 महीने में 33 आत्महत्याएं

हाथियों के झुंड ने खेतों में लगे फसलों को भी बर्बाद कर दिया है. हाथियों ने लोगों के घरों में हो रहे शादी समारोह में भी खलल डाल दी है. सोमवार को शिबू सबर की शादी पश्चिम बंगाल तुलसीबनी गांव में हुआ. बारात दूसरे दिन जब गांव लौटी तो देखा कि हाथियों ने उनके घर को तहस नहस कर दिया है. इस कारण से उनके घर आए रिश्तेदार चले गए. जंगली हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग ने 18 सदस्यीय क्यूआरटी टीम का गठन किया है.

Intro:Body:जमशेदपुर- पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया वन क्षेत्र अन्तर्गत वनकाटी गांव के गोहालडीह टोला में जंगली हाथियों का आतंक से ग्रामीण दहशत में है । हाथियो के कारण गांव ग्रामीण घर छोड़कर भाग रहे हैं । गांव में सन्नाटा पसरा है । स्कूल के पास जंगल में हाथियों का झुंड होने के बच्चे स्कूल नही जा रहे हैं । कईं घरों को नुक्सान किया है । सब्जी खेती को तहस-नहस कर दिया है ।
बता दें चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत अन्तर्गत वनकाटी गांव के गोहालडीह टोला में जो पश्चिम बंगाल सीमा से सटे है । कई दिनों से हाथियों का झुंड रात गांव में घुस कर उत्पात मचा रखा है । दर्जन भर अधिक लोग घरों को तोड़ दिया है । ग्रामीण भयभीत है और असुरक्षित महसूस कर रही है । श्रीनाथ सबर ,सचीन सबर सहित दर्जन भर अधिक लोग लोग गांव छोड़ कर भाग गया है ।
हाथियो के आतंक से परेशान ग्रामीण रात जगा कर स्कूल भवन के छत पर रह रहे हैं ।
सब्जी खेती को तहस-नहस कर दिया है- गोहालडीह के सुधरी पातर का सब्जी खेती को तहस-नहस कर दिया है । चारू सबर,पहलवान सबर अंगद सबर, योगा सबर, नकरू सबर द्वारिका हांसदा सहित दर्जन भर अधिक लोग लोग का तोड़ दिया है ।
हाथियो के कारण शादी समारोह में रंग में भंग डाला है । सोमवार को शिबु सबर का शादी पश्चिम बंगाल तुलसीबनी गांव हुआ । बारात दूसरे दिन गांव लौटी तो देखा हाथियों ने घर को तोड़ दिया है । इस कारण सभी रिस्तेदार चलें गये । भोजभात का आयोजन भी नही कर हो पाया ।
जंगली हाथियों को भागने के लिए वन विभाग 18 सदस्यीय क्यूआरटी टीम गठित किया है । हाथियो को भगाने में परेशान है ।
स्कूल बच्चे नहीं जाते- गोहालडीह में प्राथमिक विद्यालय में 30 बच्चे नामांकित है । हाथियो के कारण बच्चे स्कूल नही जा रहे हैं ।
बहरहाल, गोहालडीह गांव में हाथियों का झुंड लगातार आने से गांव में सन्नाटा पसरा है ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.