जमशेदपुर: सावन पूर्णिमा पर सोमवार को देशभर में सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. इस मौके जहां देशभर की बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की, वहीं भाइयों ने भी बहनों की सदैव रक्षा करने का वचन दिया. लेकिन जमशेदपुर क्षेत्र के राखा पंचायत अंतर्गत चाडरी वन क्षेत्र पहुंचकर कई भाइयों ने पेड़ों में रक्षासूत्र बांधा और जंगल बचाने का संकल्प लिया.
जमशेदपुर में रक्षा बंधन त्योहार को पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया गया. सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर चडरी जंगल वन सुरक्षा समिति के लोगों ने पेड़ों में रक्षासूत्र बांधकर पेड़ बचाने और स्वच्छ वातावरण रखने का संकल्प लिया है. इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार राखा वन क्षेत्र में क्षेत्र के लोग पेड़ों को रक्षासूत्र बांधकर पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प ले रहे हैं. ऐसे में वन समिति के लोगों की ओर से पर्यावरण को बचाने के लिए अनोखी पहल करते हुए पौधे को रक्षासूत्र बांधकर के पर्यावरण बचाने की शपथ भी ली गई.
ये भी पढ़ें- सुशांत मामला : आईपीएस के क्वारंटाइन पर सीएम नीतीश ने कहा- 'जो हुआ ठीक नहीं हुआ'
वन समिति सदस्य बिना नंद सिरका और अन्य लोगों ने कहा कि राखा वन क्षेत्र के चडरी जंगल में वन सुरक्षा समिति के सदस्यों की ओर से रक्षा बंधन के त्योहार के दिन उनलोगों ने जंगल बचाने का संकल्प लिया और पेड़ों में रक्षासूत्र बांधे, ताकि हमारा पर्यावरण सदा हराभरा रहे. वनरक्षी सिपाही भादू राम सोरेन ने कहा कि लोगों की यह अच्छी पहल है. जो जंगल बचाने को लेकर रक्षा सूत्र पेड़ों को बांधाकर पेड़ों की रक्षा करेंगे. जिससे क्षेत्र में सदा हरियाली रहेगी और वातावरण भी शुद्ध होगा. साथ ही लोगों को ऑक्सीजन भी मिलेगी. उन्होंने कहा इस तरह का कार्य सभी लोग करें तो बहुत अच्छा है. उन्होंने कहा के ऐसे कार्य से क्षेत्र के लोगों के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा और सभी लोग वनों की रक्षा करेंगे, ऐसे में हमारा जंगल भी हराभरा रहेगा.