जमशेदपुर: गोविन्दपुर के सिंगलवासी उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने अवैध अतिक्रमण और सड़क पर गंदा पानी जमा होने की शिकायत की है.
गोविंदपुर के सिंगलवासी उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर समस्या के समाधान के लिए आग्रह किया है. साथ ही एक दबंग व्यक्ति की शिकायत भी की गई है. ज्ञापन में कहा है कि लाॅकडाउन में एक ओर जहां सभी लोग परेशान हैं. वहीं गोविंदपुर के एक व्यक्ति की ओर से सरकारी जमीन को घेरा जा रहा है और नाली को बंद कर दिए जाने के कारण नाली का सारा पानी सड़क पर बह रहा है.
पढ़ें:धनबाद में नाली विवाद में हत्या का मामला, चार आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
सिंगलवाली ने यह भी कहा कि गोविंदपुर का एक इलाका कंटेनमेंट जोन है. दूसरी ओर नाली का पानी सड़कों पर आ रहा है जो कि बीमारी को आमंत्रित करता है. वहीं उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मामले में अविलंब कार्रवाई करते हुए फौरन संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए है.