जमशेदपुर: जिले के जुबली पार्क में नया साल के पहले दिन पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिवार के साथ पार्क में मस्ती करते लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि इस साल बहुत कुछ करना है. नई सरकार से बहुत उम्मीदें हैं.
पार्क में एन्जॉय
नए साल 2020 की शुरुआत होते ही जमशेदपुर के जुबली पार्क में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. लोग अपने परिवार के साथ पार्क में एन्जॉय करते रहे नजर आए. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान लोगों ने नए साल 2020 को लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें-नए साल 2020 को लेकर विधायक सरयू राय ने दी शुभकामनाएं, कहा- यह वर्ष सबके लिए मंगलमय हो
प्लास्टिक का इस्तेमाल
किसी ने कहा कि 2019 में जो काम अधूरा था इस साल उसे पूरा करेंगे, जबकि युवा पीढ़ी का कहना था कि इस साल और मेहनत के साथ पढ़ाई करना है. वहीं, महिलाओं ने कहा कि स्वच्छता पर ज्यादा ध्यान देना है और प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना है. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि झारखंड में जो नई सरकार बनी है, नए साल में उससे काफी उम्मीदें हैं.