जमशेदपुरः शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के अलावा विभिन्न संगठन के लोगों ने जमकर बवाल किया और उस व्यक्ति के कार्यालय में तोड़फोड़ कर आगजनी की है. मामले में सिटी एसपी ने बताया कि मामले को शांत कराया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- धर्मांतरणः ईसाई बने तीन परिवारों का सामाजिक बहिष्कार, सार्वजनिक संपत्तियों के उपयोग पर रोक
जमशेदपुर में धर्म परिवर्तन का मामला में गोलमुरी थाना क्षेत्र में मारपीट हुई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गोलमुरी थाना अंतर्गत नानक नगर रेल ट्रैक के पास स्थित बस्ती के एक घर में मिशनरियों द्वारा आसपास के लोगों का धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला प्रकाश में आया. इसके बाद लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इधर इस मामले की जानकारी मिलते ही लोगों के अलावा शहर के हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर बवाल किया. विरोध करने वाले तथाकथित बाबा के घर में लगे पोस्टर को फाड़कर तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया.
इलाके में हंगामा और आगजनी की सूचना मिलने पर सिटी एसपी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक उक्त घर में मिशनरी का कार्यालय संचालित होता है. बताया जा रहा है कि ईसाइयों का धर्मांतरण पर्व की शुरुआत हुई है, जो 40 दिनों तक चलेगा. इसी कड़ी में यहां कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को धर्मांतरण कराने की योजना थी. तथाकथित बाबा द्वारा गरीब और असहाय लोगों को दिग्भ्रमित कर यहां धर्मांतरण कराने का प्रयास किया जा रहा था. जिसकी जानकारी मिलने पर लोग आक्रोशित हो उठे. लोगों का आरोप है कि मिशनरी द्वारा भोले-भाले लोगों को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है. मामले को लेकर पूर्व में थाने में शिकायत की जा चुकी है.
![fight in Golmuri police station area in regarding conversion of religion In Jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-eas-03-vivad-vis-bytecitysp-jh10003_27022022175519_2702f_1645964719_896.jpg)
इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए जमशेदपुर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि दोनों पक्षों की बातों को सुना गया है. दोनों के आरोपों की जांच की जा रही है, जो भी पक्ष दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि धर्मांतरण कराने वाले तथाकथित बाबा रवि सिंह को हिरासत में ले लिया है. इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
![fight in Golmuri police station area in regarding conversion of religion In Jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-eas-03-vivad-vis-bytecitysp-jh10003_27022022175519_2702f_1645964719_709.jpg)